भारत के खिलाफ मोहाली में 10 मार्च को चौथे वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट से जीत दर्ज की। मुकाबले में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट के नुकसान पर 358 रन बनाए। टारगेट का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया 47.5 ओवर में 6 विकेट खोकर जीत दर्ज कर ली।
धवन-रोहित का धमाल, भारत ने बनाए 358 रन: पहली पारी में भारत को रोहित शर्मा और शिखर धवन के रूप में सलामी जोड़ी ने 193 साझेदारी कर टीम को जबरदस्त शुरुआत दिलाई। रोहित 92 गेंदों में 95 रन बनाकर आउट हुए। वहीं धवन ने 17 पारियों बाद वनडे क्रिकेट में शतक जड़ा। शिखर 115 गेंदों में 18 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 143 रन बनाकर आउट हुए। ये उनके वनडे करियर का सर्वाेच्च स्कोर रहा।
टीम इंडिया की ओर से सलामी जोड़ी द्वारा दमदार शुरुआत को आगे के बल्लेबाज भुना नहीं सके। लोकेश राहुल (26), विराट कोहली (7), ऋषभ पंत (36), केदार जाधव (10) रन बनाकर आउट हुए। ऑस्ट्रेलिया की ओर से पैट कमिंस ने 70 रन देकर 5 विकेट झटके। उनके अलावा झाय रिचर्डसन को 3, जबकि जैंपा को 1 सफलता हाथ लगी।
13 गेंदें शेष रहते जीत ऑस्ट्रेलिया: लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम को पहले ही ओवर में एरोन फिंच के रूप में झटका लगा। फिंच बगैर खाता खोले पवेलियन लौटे। ऑस्ट्रेलिया 12 के कुल योग तक शॉन मार्श (6) का भी विकेट खो चुका था, लेकिन इसके बाद सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने पीटर हैंड्सकॉम्ब के साथ मिलकर 192 साझेदारी कर टीम को मैच में वापस ला दिया। ख्वाजा 99 गेंदों में 91 रन बनाकर आउट हुए।
यहां से लगा मानो भारत मुकाबले में पकड़ बना चुका है, लेकिन वनडे करियर का दूसरा मैच खेल रहे एश्टन टर्नर ने 43 गेंदों में 6 छक्कों और 5 चौकों की मदद से नाबाद 84 रन की पारी खेल एलेक्स कैरी (21 नाबाद) के साथ टीम को 13 गेंदें शेष रहते जीत दिला दी। भारत की ओर से बुमराह ने 3 विकेट चटकाए। उनके अलावा भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल को 1-1 सफलता हाथ लगी।
दोनों टीमें:
भारत: शिखर धवन, रोहित शर्मा, विराट कोहली (कप्तान), लोकेश राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केदार जाधव, विजय शंकर, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह।
ऑस्ट्रेलिया: आरोन फिंच (कप्तान), उस्मान ख्वाजा, शॉन मार्श, पीटर हैंड्सकॉम्ब, ग्लेन मैक्सवेल, एश्टन टर्नर, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), झे रिचर्डसन, पैट कमिंस, जेसन बेहरेनडोर्फ, एडम जैम्पा।
10 Mar, 19 : 09:26 PM
जीत के करीब ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलिया ने 46 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 333 रन बना लिए हैं। टीम को जीत के लिए यहां से 24 गेंदों में 26 रन की दरकार है।
10 Mar, 19 : 09:17 PM
टर्नर ने जड़ा अर्धशतक
एश्टन टर्नर ने 33 गेंदों में अर्धशतक पूरा कर टीम को 309 के स्कोर तक पहुंचा दिया गै। ये उनके वनडे करियर का पहला अर्धशतक है। ऑस्ट्रेलिया- 309/5 (44.4)
10 Mar, 19 : 08:57 PM
हैंड्सकॉम्ब लौटे पवेलियन
चहल ने हैंड्सकॉम्ब को राहुल के हाथों कैच आउट करवाया। हैंड्सकॉम्ब 105 गेंदों में 117 रन बनाकर आउट हुए। ऑस्ट्रेलिया को इसी के साथ पांचवां झटका लगा। ऑस्ट्रेलिया- 272/5 (41.4)
10 Mar, 19 : 08:32 PM
कुलदीप ने किया मैक्सवेल को आउट
पारी के 36.1 ओवर में कुलदीप यादव ने मैक्सवेल को पगबाधा आउट किया। इसी के साथ भारत को चौथी सफलता हाथ लगी। मैक्सवेल 23 रन बनाकर पवेलियन लौटे। ऑस्ट्रेलिया- 229/4 (36.1)
10 Mar, 19 : 08:23 PM
हैंड्सकॉम्ब ने जड़ा शतक
पीटर हैंड्सकॉम्ब ने 92 गेंदों में अपना पहला शतक पूरा कर लिया है। उन्होंने वनडे में अब तक 3 बार फिफ्टी भी लगाई है। ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 91 गेंदों में 144 रन की दरकार है।
10 Mar, 19 : 08:14 PM
शतक से चूके ख्वाजा
उस्मान ख्वाजा अपने शतक से महज 9 रन दूर रह गए। बुमराह की गेंद पर कुलदीप ने ख्वाजा का कैच लपका। भारतीय फैंस की यहां से उम्मीदें एक बार फिर जाग गई हैं। ऑस्ट्रेलिया- 204/3 (33.1)
10 Mar, 19 : 08:07 PM
169 रन की दरकार
10 Mar, 19 : 08:00 PM
बाल-बाल बचे ख्वाजा
पार्ट टाइम गेंदबाज केदार जाधव के अपने चौथे ओवर में ख्वाजा के खिलाफ पगबाधा की अपील, जिस पर अंपायर ने आउट दिया, लेकिन रिव्यू लेने पर नॉटआउट। ऑस्ट्रेलिया- 180/2 (31)
10 Mar, 19 : 07:48 PM
तीसरे विकेट के लिए 150 रन की साझेदारी
हैंड्सकॉम्ब और ख्वाजा ने 147 गेंदों में 150 रन की साझेदारी पूरी हुई। भारत के लिए ये जोड़ी परेशानी खड़ी कर रही है। ऑस्ट्रेलिया- 162/2 (28)
10 Mar, 19 : 07:33 PM
ऑस्ट्रेलिया पटरी पर
ऑस्ट्रेलिया ने 24 ओवर के खेल तक 2 विकेट के नुकसान पर 140 रन बना लिए हैं। हैंड्सकॉम्ब (57), जबकि ख्वाजा (69) रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।
10 Mar, 19 : 07:17 PM
ख्वाजा-हैंड्सकॉम्ब के बीच शतकीय साझेदारी
दोनों बल्लेबोजों के बीच 101 गेंदों में 105 रन की साझेदारी हो चुकी है। ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए फिलहाल 242 रन की दरकार है।
10 Mar, 19 : 07:10 PM
ख्वाजा ने जड़ा अर्धशतक
पारी के 18वें ओवर में उस्मान ख्वाजा ने अपना अर्धशतक पूरा किया। ख्वाजा ने 52 गेंदों में फिफ्टी पूरी की। ऑस्ट्रेलिया को ख्वाजा और हैंड्सकॉम्ब ने शुरुआती झटकों के बाद उबार लिया है। ऑस्ट्रेलिया- 97/2 (18)
10 Mar, 19 : 06:56 PM
शंकर की कसी हुई बॉलिंग
विजय शंकर 4 ओवर में 22 रन दे चुके हैं। इस दौरान उन्हें कोई सफलता हाथ नहीं लग सकी है। टीम इंडिया तीसरे विकेट की तलाश में है। ऑस्ट्रेलिया- 80/2 (16)
10 Mar, 19 : 06:26 PM
भारत की स्थिति मजबूत
ऑस्ट्रेलिया ने 8.4 ओवर में 2 विकेट खोकर 43 रन बना लिए हैं। हैंड्सकॉम्ब 13, जबकि ख्वाजा फिलहाल 22 रन बनाकर खेल रहे हैं। टीम को फिलहाल 7.65 के रनरेट से बल्लेबाजी की दरकार है।
10 Mar, 19 : 06:03 PM
शॉन मार्श आउट
बुमराह ने नई गेंद के साथ सटीक यॉर्कर डाली और शॉन मार्श विकेटकीपर पंत को अपना कैच थमा बैठे। इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया को दूसरा झटका लगा। फिलहाल मेहमान टीम 3.3 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 12 ही रन बना सकी है।
10 Mar, 19 : 05:51 PM
पहले ही ओवर में ऑस्ट्रेलिया को झटका
ऑस्ट्रेलिया की ओर से टारगेट का पीछा करने सलामी जोड़ी के रूप में फिंच और ख्वाजा मैदान पर आए, लेकिन पारी की चौथी ही गेंद पर भुवनेश्वर ने फिंच को बोल्ड कर दिया। भारत को पहले ही ओवर में सफलता। ऑस्ट्रेलिया- 4/1 (1)
10 Mar, 19 : 05:13 PM
ऑस्ट्रेलिया को 359 रन का टारगेट
बुमराह ने पारी की आखिरी गेंद पर अपने करियर का पहला छक्का लगाया। इसी के साथ भारत ने निर्धारित 50 ओवरों में 9 विकेट खोकर 358 रन बनाए।
10 Mar, 19 : 04:55 PM
धवन का धमाका, विराट-डिविलियर्स के बाद इस मामले में बने नंबर-3
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मोहाली में सलामी बल्लेबाज शिखर धवन वनडे क्रिकेट में एक बार फिर फॉर्म में नजर आए। धवन ने 17 पारियों के बाद इस फॉर्मेट में शतक लगाया। शिखर 115 गेंदों में 18 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 143 रन बनाकर आउट हुए। ये उनके वनडे करियर का सर्वोच्च स्कोर भी रहा। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...
10 Mar, 19 : 04:50 PM
भारत की आधी टीम लौटी पवेलियन
भारत को 45.3 ओवर में पांचवां झटका लगा। पंत 24 गेंदों में 36 रन बनाकर आउट हुए। इस सफल ओवर में कमिंस ने सिर्फ 4 रन दिए। भारत- 317/5 (46)
10 Mar, 19 : 04:36 PM
भारत को लगा चौथा झटका
टीम इंडिया को 42.6 ओवर में चौथा झटका लगा। केएल राहुल 31 गेंदों में 26 रन बनाकर पवेलियन लौटे। जैंपा को इस मुकाबले में पहली सफलता आखिरकार हाथ लगी। भारत- 296/4
10 Mar, 19 : 04:24 PM
कोहली भी लौटे पवेलियन
धवन के बाद कोहली भी आउट। पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए पंत मैदान पर आ चुके हैं। बारत ने 40.5 ओवर के खेल तक 3 विकेट के नुकसान पर 272 रन बना लिए हैं।
10 Mar, 19 : 04:07 PM
रोहित शर्मा-शिखर धवन ने साझेदारी से किया कमाल, टूटे पिछले सारे रिकॉर्ड
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मोहाली में चौथे वनडे मैच के दौरान शिखर धवन और रोहित शर्मा की जोड़ी ने एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 31 ओवरों में 193 रन बनाए। ये सलामी जोड़ी भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच एकदिवसीय मैच में सबसे ज्यादा रन जुटाने के मामले में नंबर-1 बन चुकी है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...
10 Mar, 19 : 03:42 PM
शिखर धवन ने जड़ा शतक
31.6 ओवर में जैंपा की गेंद पर धवन ने चौके के साथ अपना शतक पूरा कर लिया है। इसके लिए उन्हें 17 पारियों का इंतजार करना पड़ा। भारत 200 पार कर चुका है। फिलहाल ऑस्ट्रेलिया काफी दबाव में नजर आ रहा है। भारत- 201/1 (32)
10 Mar, 19 : 03:38 PM
रोहित शर्मा आउट
भारत को 30.6 ओवर में पहला झटका लगा। रोहित 92 गेंदों में 95 रन बनाकर आउट। छक्का लगाने की कोशिश में रोहित अपना कैच पीटर हैंड्सकॉम्ब को थमा बैठे। फिलहाल केएल राहुल बल्लेबाजी के लिए आ चुके हैं। भारत- 193/1 (31)
10 Mar, 19 : 03:16 PM
भारत 150+
भारत ने 26 ओवर में बगैर किसी नुकसान के 152 रन बना लिए हैं। शिखर धवन (84) फिलहाल शानदार फॉर्म में दिख रहे हैं। हालांकि इस दौरान रोहित शर्मा (66) ने ज्यादा जोखिम लेने की कोशिश नहीं की है। टीम इंडिया इस वक्त 5.81 के रनरेट से खेल रही है।
10 Mar, 19 : 03:08 PM
धोनी को पछाड़ रोहित शर्मा बने सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मोहाली में 10 मार्च को चौथे वनडे मैच में रोहित शर्मा ने धोनी को पछाड़ सर्वाधिक छक्कों का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। पूरी खबर के लिए यहां क्लिक करें...
10 Mar, 19 : 03:00 PM
रोहित शर्मा की फिफ्टी
जैंपा अपने पांचवें ओवर में। पहली गेंद पर रोहित ने सिंगल निकाला। दूसरी बॉल पर धवन ने सिंगल लेकर एक बार फिर स्ट्राइक रोहित को दी। पारी की 61वीं गेंद पर रोहित शर्मा ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया। इस ओवर से कुल 6 रन। भारत- 129/0 (21)
10 Mar, 19 : 02:43 PM
भारत के 100 रन पूरे
भारत ने 18 ओवर में बगैर किसी नुकसान के 103 रन बना लिए हैं। शिखर धवन (60) फिलहाल शानदार फॉर्म में दिख रहे हैं। हालांकि इस दौरान रोहित शर्मा (40) ने ज्यादा जोखिम लेने की कोशिश नहीं की है। टीम इंडिया इस वक्त 5.72 के रनरेट से खेल रही है।
10 Mar, 19 : 02:39 PM
धवन ने जड़ा अर्धशतक
मैच के 13.1 ओवर में शिखर धवन ने नौंवे चौके की मदद से साथ फिफ्टी लगाई। धवन ने 44वीं गेंद पर अर्धशतक पूरा किया। लंबे समय बाद धवन फॉर्म में वापस लौटे हैं। उनकी पूरी कोशिश इसे शतक में तब्दील करने की होगी। भारत- 88/0 (14)
10 Mar, 19 : 02:27 PM
धवन ने जड़ा अर्धशतक
मैच के 13.1 ओवर में शिखर धवन ने नौंवे चौके की मदद से साथ फिफ्टी लगाई। धवन ने 44वीं गेंद पर अर्धशतक पूरा किया। लंबे समय बाद धवन फॉर्म में वापस लौटे हैं। उनकी पूरी कोशिश इसे शतक में तब्दील करने की होगी। भारत- 88/0 (14)
10 Mar, 19 : 02:23 PM
जैंपा को सौंपी गई गेंद
एडम जैंपा को गेंदबाजी सौंप दी गई है। उनके पहले ओवर में सिर्फ 3 ही सिंगल आ सके। धवन अपने अर्धशतक से महज 3 रन दूर हैं। वहीं रोहित (33) ने भी रफ्तार पकड़ ली है। भारत- 80/0 (13)
10 Mar, 19 : 02:14 PM
रोहित-शिखर की जोड़ी ने इस मामले में तेंदुलकर-सहवाग को पछाड़ा
भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच मोहाली में 10 मार्च को रोहित शर्मा-शिखर धवन की जोड़ी ने वनडे में सर्वाधिक रनों की साझेदारी के मामले में तेंदुलकर-सहवाग की जोड़ी को पीछे छोड़ दिया। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...
10 Mar, 19 : 02:03 PM
शिखर धवन शानदार फॉर्म में
टीम इंडिया ने 8 ओवर में बगैर किसी नुकसान के 44 रन बना लिए हैं। शिखर धवन (40) फिलहाल शानदार फॉर्म में दिख रहे हैं। हालांकि इस दौरान रोहित शर्मा (8) ने ज्यादा जोखिम लेने की कोशिश नहीं की है। भारत- 48/0 (8)
10 Mar, 19 : 01:51 PM
5 ओवर में बने 23 रन
शिखर धवन और रोहित शर्मा ने टीम इंडिया को संभली हुई शुरुआत दिलाई है। दोनों ने पहले 5 ओवर में टीम के खाते में 23 रन जोड़ लिए हैं। इस दौरान धवन के बल्ले से 4 चौके देखने को मिले।
10 Mar, 19 : 01:35 PM
बल्लेबाजी के लिए उतरा भारत
टीम इंडिया की ओर से सलामी जोड़ी के रूप में शिखर धवन और रोहित शर्मा क्रीज पर आ चुके हैं। गेंद पैट कमिंस के हाथों में। रोहित ने मैच की दूसरी बॉल पर सिंगल के साथ टीम का खाता खोला। वहीं धवन ने आते ही बाउंड्री जड़ी। भारत- 6/0 (1)
10 Mar, 19 : 01:28 PM
वनडे में कैसा रहा भारत vs ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक खेले गए कुल 134 वनडे मैचों में से भारत ने 49 जबकि ऑस्ट्रेलिया ने 75 मैच जीते हैं, बाकी 10 मैचों का कोई परिणाम नहीं निकला है।
10 Mar, 19 : 01:13 PM
ऑस्ट्रेलिया का प्लेइंग इलेवन
ऑस्ट्रेलिया की टीम में आरोन फिंच (कप्तान), उस्मान ख्वाजा, शॉन मार्श, पीटर हैंड्सकॉम्ब, ग्लेन मैक्सवेल, एश्टन टर्नर, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), झे रिचर्डसन, पैट कमिंस, जेसन बेहरेनडोर्फ समेत एडम जैम्पा को मौका दिया गया है।
10 Mar, 19 : 01:06 PM
अंबाती को नहीं मिला मौका
टीम इंडिया में अंबाती रायुडू को मौका नहीं दिया गया है। भारतीय प्लेइंग इलेवन में शिखर धवन, रोहित शर्मा, विराट कोहली (कप्तान), लोकेश राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केदार जाधव, विजय शंकर, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल और जसप्रीत बुमराह शामिल हैं।
10 Mar, 19 : 01:01 PM
भारत ने जीता टॉस
भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है। टीम इंडिया इस सीरीज में पहले ही 2-1 से लीड बना चुकी है। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया को सीरीज में बने रहने के लिए ये मुकाबला जीतना होगा।
10 Mar, 19 : 12:42 PM
मोहाली में ऑस्ट्रेलिया का दमदार वनडे रिकॉर्ड
मोहाली में अगर ऑस्ट्रेलिया के रिकॉर्ड पर नजर डालें तो टीम इंडिया के लिए कोई अच्छी स्थिति नहीं नजर आ रही है। ऑस्ट्रेलिया ने मोहाली में खेले गए अपने छह में से पांच मैच जीते हैं। 1997 के बाद से तो उसने यहां खेले अपने चारों वनडे मैच जीते हैं।
10 Mar, 19 : 12:41 PM
मोहाली में चौथा वनडे आज
भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें चौथे वनडे में मोहाली में आज यानी रविवार को खेल रही हैं। भारत पांच वनडे मैचों की सीरीज में 2-1 से आगे है।