IND vs AUS, 4th ODI: रोहित शर्मा-शिखर धवन ने साझेदारी से किया कमाल, टूटे पिछले सारे रिकॉर्ड

India vs Australia, 4th ODI: पहले भी ये रिकॉर्ड इन्हीं के नाम था, लेकिन अब इसमें 15 रन का और इजाफा हो चुका है। इससे पहले दोनों टीमों के बीच इसी जोड़ी ने 2013 में नागुपर में 178 रन पहले विकेट के लिए जुटाए थे।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: March 10, 2019 03:57 PM2019-03-10T15:57:26+5:302019-03-10T16:41:58+5:30

India vs Australia, 4th ODI: Highest opening stands for India vs Aus (ODIs): 193 R Sharma - S Dhawan, Mohali, 2019 | IND vs AUS, 4th ODI: रोहित शर्मा-शिखर धवन ने साझेदारी से किया कमाल, टूटे पिछले सारे रिकॉर्ड

IND vs AUS, 4th ODI: रोहित शर्मा-शिखर धवन ने साझेदारी से किया कमाल, टूटे पिछले सारे रिकॉर्ड

googleNewsNext

India vs Australia, 4th ODI: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मोहाली में चौथे वनडे मैच के दौरान शिखर धवन और रोहित शर्मा की जोड़ी ने एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 31 ओवरों में 193 रन बनाए। ये सलामी जोड़ी भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच एकदिवसीय मैच में सबसे ज्यादा रन जुटाने के मामले में नंबर-1 बन चुकी है।

हालांकि पहले भी ये रिकॉर्ड इन्हीं के नाम था, लेकिन अब इसमें 15 रन का और इजाफा हो चुका है। इससे पहले दोनों टीमों के बीच इसी जोड़ी ने 2013 में नागुपर में 178 रन पहले विकेट के लिए जुटाए थे।

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले विकेट के लिए साझेदारी (वनडे):
193 रोहित शर्मा - शिखर धवन, मोहाली, 2019
178 रोहित शर्मा - शिखर धवन, नागपुर, 2013
176 रोहित शर्मा - शिखर धवन, जयपुर, 2013
175 सचिन तेंदुलकर - सौरव गांगुली, कानपुर, 1998

रांची में खेले गए तीसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया के हाथों मिली 32 रन से करारी शिकस्त से उबरते हुए टीम इंडिया की नजरें मोहाली में जोरदार जीत के साथ सीरीज पर कब्जा जमाने पर हैं। भारतीय टीम इस हार के बावजूद पांच वनडे मैचों की सीरीज में 2-1 से आगे है। तीसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया से जीत के लिए मिले 314 रन के लक्ष्य के जवाब में भारतीय टीम विराट कोहली की 95 गेंदों में 123 रन की शतकीय पारी के बावजूद 48.2 ओवर में 281 रन पर ऑल आउट हो गई थी।

Open in app