IND vs AUS, 3rd Test: टीम इंडिया महज 244 रन पर ऑलआउट, ऑस्ट्रेलिया के पास 94 रन की लीड

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 टेस्ट मैचों की सीरीज 1-1 से बराबरी पर है। फिलहाल तीसरे मुकाबले में जबरदस्त रोमांच बना हुआ है...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: January 9, 2021 09:36 AM2021-01-09T09:36:44+5:302021-01-09T13:03:17+5:30

India vs Australia, 3rd Test: Team india all out for 244 run, Australia lead by 94 runs | IND vs AUS, 3rd Test: टीम इंडिया महज 244 रन पर ऑलआउट, ऑस्ट्रेलिया के पास 94 रन की लीड

भारत की पहली पारी में कुल 3 बल्लेबाज रन आउट हुए।

googleNewsNext
Highlightsभारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में तीसरा टेस्ट मैच जारी।भारत पहली पारी में 244 रन पर ऑलआउट।शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा ने जड़े अर्धशतक।

India vs Australia, 3rd Test: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में जारी तीसरे टेस्ट की अपनी पहली पारी में टीम इंडिया महज 244 रन पर सिमट गई। मुकाबले के तीसरे दिन दूसरी पारी में मेजबानों ने टीम इंडिया को ऑलआउट कर दिया। यहां से ऑस्ट्रेलिया के पास 94 रन की लीड शेष है।

डेविड वॉर्नर का शतक, ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में बनाए 338 रन

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने पहली इनिंग में 338 रन बनाए। मेजबान टीम की ओर से डेब्यू मैच खेल रहे सलामी बल्लेबाज विल पुकोवस्की ने 62, मार्नस लैबुशेन ने 61 और स्टीव स्मिथ ने 131 रनों की पारी खेली। भारत की ओर से रवींद्र जडेजा ने सर्वाधिक 4 विकेट झटके। उनके अलावा नवदीप सैनी-जसप्रीत बुमराह को 2-2, जबकि मोहम्मद सिराज को 1 विकेट हाथ लगा।

नवदीप सैनी ने अपने डेब्यू टेस्ट मैच में 2 शिकार किए।
नवदीप सैनी ने अपने डेब्यू टेस्ट मैच में 2 शिकार किए।

रोहित शर्मा-शुभमन गिल ने दिलाई भारत को बेहतरीन शुरुआत

इसके जवाब में भारत की ओर से सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने पहले विकेट के लिए 70 रन की साझेदारी कर टीम को शानदार शुरुआत दिलाई। रोहित 26 रन बनाकर आउट हुए। इसके कुछ देर बाद ही गिल भी पवेलियन लौट गए।

शुभमन गिल ने जड़ा करियर का पहला टेस्ट अर्धशतक

अपना दूसरा टेस्ट मैच खेल रहे शुभमन गिल ने इस पारी में 101 गेंदों का सामना करते हुए 8 चौकों की मदद से 50 रन बनाए। ये उनके टेस्ट करियर का पहला अर्धशतक रहा। उनके अलावा चेतेश्वर पुजारा ने भी 5 चौकों की मदद से 50 रन बनाए।

ऋषभ पंत-चेतेश्वर पुजारा नहीं संभाल सके पारी, भारत 244 रन पर ऑलआउट

पुजारा ने इस दौरान ऋषभ पंत (36) के साथ पांचवें विकेट के लिए 53 रन की साझेदारी कर भारत को संभालने की कोशिश की, लेकिन ये साझेदारी टूटते ही टीम लड़खड़ाकर 244 रन पर ऑलआउट हो गई।

पैट कमिंस ने झटके सबसे अधिक विकेट

रवींद्र जडेजा 28 रन बनाकर नाबाद रहे और इस पारी में 3 बल्लेबाजों ने अपना विकेट रन आउट होकर गंवाया। विपक्षी टीम की ओर से पैट कमिंस ने सर्वाधिक 4 शिकार किए। उनके अलावा जोश हेजलवुड को 2, जबकि मिचेल स्टार्क को 1 विकेट हाथ लगा।

Open in app