India vs Australia, 3rd Test: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी टेस्ट मैच के दौरान पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ कुछ ऐसा करते हुए पाए गए, जिस पर सवाल खड़े हो गए हैं। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायर हो रहा है, जिसमें स्टीव स्मिथ का 'डर्टी गेम' सामने आया।
स्टीव स्मिथ ने की भारतीय बल्लेबाज का ध्यान बांटने की कोशिश
दरअसल मैच के पांचवें दिन ऋषभ पंत ने अजिंक्य रहाणे के साथ मिलकर भारतीय पारी को संभाल लिया था। ऑस्ट्रेलिया लगातार इस जोड़ी को तोड़ने की कोशिश में थी, लेकिन उसके गेंदबाज इसमें सफलता हासिल नहीं कर पा रहे थे।
स्टीव स्मिथ ने गार्ड लेने वाले स्थान को जूते से कुरेदा
इसी दौरान ड्रिंक के समय जब बल्लेबाज पिच से बाहर थे, तो स्टीव स्मिथ बल्लेबाजों के गार्ड लेने वाले स्थान को अपने जूते से कुरेदते नजर आए। इस दौरान भले ही स्मिथ का चेहरा वीडियो में नहीं दिखाई दे रहा था, लेकिन उनकी 49 नंबर की जर्सी जरूर कैमरे में कैद हो गई। हालांकि पंत ने फिर से बल्लेबाजी शुरू करने से पहले दोबारा अपना मार्क सेट कर लिया।
ऋषभ पंत शतक से रह गए 3 रन दूर
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरा पारी में ऋषभ पंत ने चेतेश्वर पुजारा के साथ चौथे विकेट के लिए 148 रन की साझेदारी की। इस दौरान पंत ने 118 गेंदों का सामना करते हुए 12 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 97 रन बनाए।
भारत ने ड्रॉ करवाया सिडनी टेस्ट मैच
भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में तीसरा टेस्ट मैच सोमवार को ड्रॉ पर समाप्त हुआ। मेजबान टीम ने भारत के सामने 407 रन का लक्ष्य था। इसके जवाब में टीम इंडिया ने पांचवें और अंतिम दिन का खेल समाप्त होने तक पांच विकेट पर 334 रन बनाकर मैच ड्रॉ कराया। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 338 रन बनाए और दूसरी पारी छह विकेट पर 312 रन बनाकर समाप्त घोषित की। भारत ने पहली पारी में 244 रन बनाए थे।