IND vs AUS, 3rd Test, Day 5: भारत की ऐतिहासिक जीत, बॉक्सिंग डे टेस्ट में पहली बार ऑस्ट्रेलिया को हराया

By विनीत कुमार | Updated: December 30, 2018 07:58 IST

Open in App
ठळक मुद्देमेलबर्न टेस्ट में भारत की जीत, सीरीज में 2-1 से आगेबारिश के कारण पांचवें दिन लंच से पहले नहीं डाली जा सकी थी एक भी गेंद

मेलबर्न में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 137 रनों से हरा दिया है। ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए दूसरी पारी में 399 रनों का लक्ष्य था लेकिन टीम 261 पर सिमट गई। इस जीत के साथ भारत सीरीज में 2-1 से आगे हो गया है।

यह पहली बार है जब बॉक्सिंग डे टेस्ट में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराया है। इससे पहले भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया में 7 बॉक्सिंग डे टेस्ट का हिस्सा रही और इनमें से 5 मैचों में उसे हार झेलनी पड़ी, जबकि 2 मैच ड्रॉ रहे। 

ऑस्ट्रेलिया ने चौथे दिन का खेल खत्म होने तक 8 विकेट पर 258 रन बनाए थे और तभी जीत की महक मिलने लगी थी। हालांकि, पांचवें दिन बारिश के कारण खेल काफी देर से शुरू हुआ। पांचवें दिन पैट कमिंस (63) और नाथन लायन (7) पवेलियन लौटे।

भारत ने पहली पारी में 443/7 का स्कोर बनाया था जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम 151 रन पर सिमट गई थी। भारत ने 292 रन की बढ़त लेने के बाद दूसरी पारी 106/8 के स्कोर पर घोषित कर दी थी।

भारत के लिए पहली पारी में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने घातक गेंदबाजी करते हुए 33 रन देकर 6 विकेट लेते हुए ऑस्ट्रेलियाई बैटिंग की कमर तोड़ दी थी। वहीं, ऑस्ट्रेलिया के लिए दूसरी पारी में पैट कमिंस ने 27 रन देकर 6 विकेट झटके।

चार मैचों की ये सीरीज फिलहाल 1-1 से बराबरी पर है। इस सीरीज का पहला मैच भारत ने ऐडिलेड में जीता था जबकि पर्थ में मेजबान ऑस्ट्रेलियाई टीम बाजी मारने में कामयाब रही थी।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं : 

भारतीय टीम:विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान), मयंक अग्रवाल, हनुमा विहारी, चेतेश्वर पुजारा, रोहित शर्मा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, ईशांत शर्मा और जसप्रीत बुमराह।

ऑस्ट्रेलियाई टीम: टिम पेन (कप्तान/विकेटकीपर), आरोन फिंच, मार्कस हैरिस, उस्मान ख्वाजा, शॉन मार्श, ट्रेविस हेड, मिशेल मार्श, मिशेल स्टॉर्क, पैट कमिंस, नाथन लायन और जोश हेजलवुड।

टॅग्स :भारत Vs ऑस्ट्रेलियाविराट कोहलीऋषभ पंतटिम पेनजसप्रीत बुमराहरवींंद्र जडेजाइशांत शर्मा

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या