IND vs AUS, 3rd Test, Day 4: ऑस्ट्रेलिया ने बनाए 8 विकेट पर 258 रन, भारत की जीत का इंतजार बढ़ा

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: December 29, 2018 13:22 IST

Open in App

मेलबर्न में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के चौथे दिन शनिवार को ऑस्ट्रेलिया ने चौथे दिन का खेल खत्म होने तक 8 विकेट पर 258 रन बनाए , अभी वह जीत से अभी 141 रन दूर है जबकि भारत को दो विकेट की तलाश है।

भारत ने पहली पारी में 443/7 का स्कोर बनाया था जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम 151 रन पर सिमट गई थी। भारत ने 292 रन की बढ़त लेने के बाद दूसरी पारी 106/8 के स्कोर पर घोषित कर दी थी। पांचवें दिन भारत को जीत के लिए होगी दो विकेट की तलाश।

चौथे दिन भारत ने 54/5 के स्कोर से आगे खेलते हुए 8 विकेट पर 106 रन पर पारी घोषित करने का फैसला किया और ऑस्ट्रेलिया को 399 रन का लक्ष्य दिया।

ऑस्ट्रेलिया के लिए दूसरी पारी में पैट कमिंस ने 27 रन देकर 6 विकेट झटके जबकि भारत के लिए मयंक अग्रवाल ने 42 और ऋषभ पंत ने 33 रन की पारी खेली।

भारत की पहली पारी के 443/7 (पारी घोषित) के स्कोर के जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम अपनी पहली पारी में 151 रन पर सिमट गई थी और भारत को 292 रन बढ़त मिली थी। भारत के लिए पहली पारी में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने घातक गेंदबाजी करते हुए 33 रन देकर 6 विकेट लेते हुए ऑस्ट्रेलियाई बैटिंग की कमर तोड़ दी थी।

टॅग्स :भारत Vs ऑस्ट्रेलियामयंक अग्रवालविराट कोहलीऋषभ पंत

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या