मेलबर्न में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के चौथे दिन शनिवार को ऑस्ट्रेलिया ने चौथे दिन का खेल खत्म होने तक 8 विकेट पर 258 रन बनाए , अभी वह जीत से अभी 141 रन दूर है जबकि भारत को दो विकेट की तलाश है।
भारत ने पहली पारी में 443/7 का स्कोर बनाया था जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम 151 रन पर सिमट गई थी। भारत ने 292 रन की बढ़त लेने के बाद दूसरी पारी 106/8 के स्कोर पर घोषित कर दी थी। पांचवें दिन भारत को जीत के लिए होगी दो विकेट की तलाश।
चौथे दिन भारत ने 54/5 के स्कोर से आगे खेलते हुए 8 विकेट पर 106 रन पर पारी घोषित करने का फैसला किया और ऑस्ट्रेलिया को 399 रन का लक्ष्य दिया।
ऑस्ट्रेलिया के लिए दूसरी पारी में पैट कमिंस ने 27 रन देकर 6 विकेट झटके जबकि भारत के लिए मयंक अग्रवाल ने 42 और ऋषभ पंत ने 33 रन की पारी खेली।
भारत की पहली पारी के 443/7 (पारी घोषित) के स्कोर के जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम अपनी पहली पारी में 151 रन पर सिमट गई थी और भारत को 292 रन बढ़त मिली थी। भारत के लिए पहली पारी में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने घातक गेंदबाजी करते हुए 33 रन देकर 6 विकेट लेते हुए ऑस्ट्रेलियाई बैटिंग की कमर तोड़ दी थी।