भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला गया दूसरा टी20 मैच बारिश के कारण रद्द हो गया। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 19वें ओवर तक सात विकेट पर 132 रन का स्कोर बना लिए थे, तभी बारिश आ गई और खेल को रोकना पड़ा। इसके बाद अंपायरों ने ऑस्ट्रेलियाई पारी को खत्म करने का फैसला किया और भारतीय टीम को डकवर्थ लुइस नियम के आधार पर 19 ओवर में 137 रनों का स्कोर मिला, लेकिन बारिश नहीं रुकी।
इसके बाद फिर भारतीय टीम को दोबारा 11 ओवर में 90 रनों का टारगेट दिया गया और दोनों टीमें ग्राउंड पर आईं, लेकिन फिर बारिश शुरू हो गई और टीमों को वापस जाना पड़ा। इसके बाद फिर अंपायरों ने डकवर्थ लुईस नियम के आधार पर भारतीय टीम को 5 ओवर में 46 रनों का टारगेट दिया, लेकिन बारिश नहीं रुकी और मैच को रद्द कर दिया गया। तीन मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई टीम अब भी 1-0 से आगे है और आखिरी मैच 25 नवंबर को खेला जाएगा।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं -
भारत :विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, केएल राहुल, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, और खलील अहमद।
ऑस्ट्रेलिया :एरोन फिंच (कप्तान), डार्सी शॉर्ट, क्रिस लिन, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कर्स स्टोइनिस, बेन मैक्डॉरमेट, एलेक्स कारे, एंड्रयू टाय, जैसन बेहरेनडोर्फ, एडम जम्पा और नाथन कूल्टर नाइल।