IND Vs AUS 2nd T20: ऑस्ट्रेलिया से मिली हार तो पाकिस्तान के इस रिकॉर्ड को तोड़ने से 'चूक' जायेगा भारत!

ब्रिस्बेन में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 4 रनों से हराकर इस सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है और दूसरी जीत उसे ट्रॉफी का विजेता बना देगी।

By विनीत कुमार | Updated: November 23, 2018 11:12 IST

Open in App
ठळक मुद्देभारत के नाम अभी लगातार सात टी20 सीरीज जीतने का है रिकॉर्डऑस्ट्रेलिया से दूसरे टी20 में मिली हार तो टूट जायेगा जीत का क्रमलगातार टी20 सीरीज जीतने के मामले में पाकिस्तान सबसे आगे

नई दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मैच शुक्रवार को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाना है। टीम इंडिया के लिए लिहाज से यह मैच बेहद महत्वपूर्ण है। ब्रिस्बेन में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 4 रनों से हराकर इस सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है और दूसरी जीत उसे ट्रॉफी का विजेता बना देगी।

ऑस्ट्रेलिया के नये कोच जस्टिन लैंगर के आने के बाद से टीम ने कोई सीरीज नहीं जीती है। ऐसे में उसके सामने हार के क्रम को तोड़ने का यह बड़ा मौका है। वहीं, भारत भी इतनी आसानी से यह सीरीज नहीं गंवाना चाहेगा। यह जीत टीम इंडिया के आत्मविश्वास और आगे के टेस्ट और वनडे सीरीज की तैयारियों के लिहाज से भी जरूर है। 

इन सबके बीच खास बात ये भी है कि टीम इंडिया एक बड़े रिकॉर्ड के पीछे है। अगर टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरा टी20 और फिर तीसरा मैच भी जीतती है तो उस रिकॉर्ड के और करीब पहुंच जाएगी।

पाकिस्तान का रिकॉर्ड तोड़ सकेगा भारत?

टी20 में टीम इंडिया अब पिछले साल से अब तक लगातार 7 सीरीज जीत चुकी है। पिछले साल (2017) सितंबर में ऑस्ट्रेलिया से 1-1 से ड्रॉ खेलने के बाद भारतीय टीम न्यूजीलैंड, श्रीलंका, दक्षिण अफ्रीका, निदाहास ट्रॉफी, इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज जीत चुकी है। भारतीय टीम अगर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में जीत हासिल करती है तो यह उसकी लगातार 8वीं टी20 सीरीज होगी।

फिलहाल, टी20 में सबसे अधिक लगातार सीरीज जीतने का रिकॉर्ड पाकिस्तान के नाम है। खास ये है कि पाकिस्तान का टी20 सीरीज जीतने का क्रम अभी जारी है।पाकिस्तान ने साल 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के बाद से इस साल न्यूजीलैंड के खिलाफ तक कुल 11 टी20 सीरीज जीते हैं। भारत अब इस आंकड़े से दूर जरूर है लेकिन अगर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसे दूसरे टी20 में हार मिलती है तो लगातार 7 सीरीज जीतने का क्रम जरूर टूट जाएगा।

लगातार टी20 सीरीज जीतने का रिकॉर्ड

पाकिस्तान अभी इस लिस्ट में 11 लगातार सीरीज के साथ शीर्ष पर है। वहीं, भारत 7 सीरीज के साथ दूसरे नंबर पर है। वेस्टइंडीज के नाम लगातार 5 टी20 सीरीज जबकि इसके नीचे एक बार फिर पाकिस्तान और इंग्लैंड के नाम 4-4 लगातार सीरीज जीतने का रिकॉर्ड है। 

टॅग्स :भारत Vs ऑस्ट्रेलियाविराट कोहलीपाकिस्तानटी20

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या