एडम जंपा ने मैच से पहले बताई रणनीति, इस तरह जीतेंगे भारत के खिलाफ दूसरा वनडे

India vs Australia, 2nd ODI: ऑस्ट्रेलिया के लिए 35 एकदिवसीय में 44 विकेट लेने वाले इस गेंदबाज को लगता है कि उनका मजबूत पक्ष विकेट की सीध में गेंदबाजी करना है न की ऑफ-स्टंप के बाहर लेग स्पिन करना।

By भाषा | Published: March 4, 2019 08:28 PM2019-03-04T20:28:37+5:302019-03-04T20:28:37+5:30

India vs Australia, 2nd ODI: Australia’s leg-spinner Adam Zampa talks on match | एडम जंपा ने मैच से पहले बताई रणनीति, इस तरह जीतेंगे भारत के खिलाफ दूसरा वनडे

एडम जंपा ने मैच से पहले बताई रणनीति, इस तरह जीतेंगे भारत के खिलाफ दूसरा वनडे

googleNewsNext

India vs Australia, 2nd ODI: ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर एडम जंपा को आईपीएल में खेलने के अनुभव ने यह सिखाया है कि भारतीय बल्लेबाजों को रोकने के लिए ‘विकेट टू विकेट’ (विकेट के सीध में) गेंदबाजी करनी होगी। ऑस्ट्रेलिया के लिए 35 एकदिवसीय में 44 विकेट लेने वाले इस गेंदबाज को लगता है कि उनका मजबूत पक्ष विकेट की सीध में गेंदबाजी करना है न की ऑफ-स्टंप के बाहर लेग स्पिन करना। बाहर निकलती गेंद पर विराट कोहली और केदार जाधव जैसे बल्लेबाज आसानी से शाट खेल सकते हैं।

जंपा ने दूसरे एकदिवसीय मैच की पूर्व संध्या पर कहा, ‘‘आईपीएल के मेरे अनुभव और भारतीय खिलाड़ियों को खेलते देखकर मुझे लगा की ज्यादा विविधता की जगह सर्वश्रेष्ठ तरीके से गेंदबाजी करनी होगी। खासकर एकदिवसीय में ज्यादातर लेग स्पिनर विकेट की सीध में गेंदबाजी कर रहे और यहीं मेरा मजबूत पक्ष है।’’ 

पहले टी20 और पहले एकदिवसीय में कोहली का विकेट चटकाने वाले जंपा ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि जब गेंद स्टंप्स से दूर जाती है तो विराट (कोहली) और जाधव अच्छा शॉट लगाते है इससे मेरा मनोबल गिरता है।’’ जंपा इस बात को लेकर खुश दिखे की दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज माने जाने वाले कोहली के खिलाफ उनका रिकार्ड अच्छा है।

उन्होंने कहा, ‘‘ विराट जैसे खिलाड़ी का विकेट लेना अच्छा रहता है। मुझे लगता है कि टी20 (विशाखापत्तनम) और ब्रिस्बेन का उनका विकेट सर्वश्रेष्ठ था। मैच की स्थिति को देखते हुए मुझे लगता है वह बड़ी सफलता थी क्योंकि हम मैच जीतने में सफल रहे।’’ 

Open in app