IND vs AUS, 1st ODI: साल 2015 से ना हुआ था ऐसा, रोहित शर्मा ने 2020 में बनाया ये अनचाहा रिकॉर्ड

India vs Australia, 1st ODI: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच मुंबई में पहले वनडे के दौरान रोहित शर्मा 10 रन बनाकर आउट हुए। वह अपनी पारी में सिर्फ 2 ही बाउंड्री जड़ सके।

By भाषा | Published: January 14, 2020 2:50 PM

Open in App

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुंबई में खेले जा रहे पहले वनडे मैच में रोहित शर्मा ने पहली ही गेंद पर चौका जड़कर खाता जरूर खोला, लेकिन महज 10 रन बनाकर अपना कैच डेविड वॉर्नर को थमा बैठे। रोहित शर्मा अपनी पारी में सिर्फ 2 ही बाउंड्री जड़ सके।

ये रोहित शर्मा का 2015 से लेकर अब तक का पहला ऐसा साल रहा, जब उन्होंने वनडे कैलेंडर ईयर की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक के साथ ना की हो। रोहित ने साल 2015, 2016 और 2019 में इसी टीम के खिलाफ कैलेंडर ईयर का पहला वनडे खेलते हुए शतक ठोका था।

कैलेंडर ईयर की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करते हुए रोहित शर्मा का प्रदर्शन (वनडे)- 2015: 138(139) मेलबर्न2016: 171(163)* वाका2019: 133(129) सिडनी2020: 10 (15) मुंबई

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के कप्तान आरोन फिंच ने भारत के खिलाफ तीन मैचों की श्रृंखला के पहले एकदिवसीय मुकाबले में मंगलवार को टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। इस मुकाबले से उभरते हुए युवा बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन एकदिवसीय में पदार्पण कर रहे है जबकि भारतीय टीम में शिखर धवन और लोकेश राहुल को अंतिम 11 में शामिल किया गया है। 

टॅग्स :भारत Vs ऑस्ट्रेलियाभारतीय क्रिकेट टीमरोहित शर्माऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या