IND vs AUS, 1st ODI: वॉर्नर-फिंच का तूफान, ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 10 विकेट से रौंदा

India vs Australia 1st ODI: मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय पारी 49.1 ओवर में सिर्फ 255 रन पर सिमट गई।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Updated: January 14, 2020 20:48 IST

Open in App

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरॉन फिंच ने भारत के खिलाफ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में पहला वनडे मैच खेला गया, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने 10 विकेट से जीत दर्ज की। इसी के साथ मेहमान टीम ने सीरीज में 1-0 से लीड बना ली है।

मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय पारी 49.1 ओवर में सिर्फ 255 रन पर सिमट गई। टारगेट का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने बगैर कोई विकेट गंवाए जीत दर्ज कर ली।

भारत को रोहित शर्मा के रूप में जल्द पहला झटका लगा। रोहित सिर्फ 10 रन ही बना सके। इसके बाद शिखर धवन ने केएल राहुल के साथ दूसरे विकेट के लिए 121 रन की साझेदारी कर टीम को संभाल लिया। राहुल 47 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

यहां से भारतीय टीम लड़खड़ा गई। कोहली (16) और श्रेयस अय्यर (4) जल्द पवेलियन लौट गए। हालांकि रवींद्र जडेजा (25) ने ऋषभ पंत (28) के साथ छठे विकेट के लिए 49 रन की साझेदारी की, लेकिन उनके बाद कोई भी टिककर नहीं खेल सका। विपक्षी टीम की ओर से मिचेल स्टार्क को 3, जबकि पैट कमिंस-केन रिचर्डसन को 2-2 विकेट हाथ लगे। उनके अलावा एडम जाम्पा और एश्टॉन एगर ने 1-1 शिकार किया।

टारगेट का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की सलामी जोड़ी ने पहले 10 ओवरों में ही अपने तेवर दिखा दिए थे। इसके बाद भारतीय टीम के पास कुछ मौके आए, जिसे भुनाया नहीं जा सका। वॉर्नर और आरोन फिंच के बीच नाबाद 258 रन की साझेदारी हुई। वॉर्नर 112 गेंदों में 17 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 128, जबकि फिंच 114 गेंदों में 15 बाउंड्री के दम 110 रन बनाकर नाबाद वापस लौटे।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं-

भारत : विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह।

ऑस्ट्रेलिया : एरॉन फिंच (कप्तान), डेविड वॉर्नर, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, एश्टन टर्नर, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), एश्टन एगर, पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, केन रिचर्डसन और एडम जम्पा।

 

टॅग्स :भारत Vs ऑस्ट्रेलियाभारतीय क्रिकेट टीमऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीमविराट कोहलीशिखर धवनडेविड वॉर्नरएरॉन फिंच

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या