India vs Afghanistan, U-19 Asia Cup: अफगानिस्तान 26 ओवर में बनाए 93 रन, भारत ने झटके 3 विकेट

India vs Afghanistan, U-19 Asia Cup: पाकिस्तान दूसरे मैच में नेपाल का सामना कर रहा है। भारत और चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान का सामना रविवार को होगा।

By सतीश कुमार सिंह | Published: December 08, 2023 1:11 PM

Open in App
ठळक मुद्देअफगान टीम ने 3 विकेट पर 94 रन बना लिए है।अभी तक 26 ओवर की गेंदबाजी हुई है। भारत की ओर से राज, कुलकर्णी और अभिषेक ने एक-एक विकेट झटके।

India vs Afghanistan, U-19 Asia Cup: भारत एसीसी (एशियाई क्रिकेट परिषद) पुरुष अंडर-19 एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट के शुरुआती मैच में अफगानिस्तान से भिड़ रहा है। भारत ने पहले मैच में टॉस जीतकर गेंदबाजी कर रहा है। अफगान टीम ने 3 विकेट पर 94 रन बना लिए है।

अभी तक 26 ओवर की गेंदबाजी हुई है। भारत की ओर से राज, कुलकर्णी और अभिषेक ने एक-एक विकेट झटके। पाकिस्तान दूसरे मैच में नेपाल का सामना कर रहा है। भारत और चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान का सामना रविवार को होगा। अमीरात क्रिकेट बोर्ड की मेजबानी में आयोजित किये जा रहे इस 50 ओवर के टूर्नामेंट में आठ टीम शीर्ष स्थान हासिल करने के लिए एक दूसरे से भिड़ेंगी।

इन टीम को चार चार के दो ग्रुप में विभाजित किया गया है। ग्रुप ए में भारत, अफगानिस्तान, नेपाल और पाकिस्तान शामिल हैं। पूल बी में बांग्लादेश, जापान, श्रीलंका और मेजबान संयुक्त अरब अमीरात मौजूद हैं। प्रत्येक दो ग्रुप में से शीर्ष दो टीम सेमीफाइनल में पहुंचेंगी जो 15 दिसंबर को खेले जायेंगे।

टूर्नामेंट का फाइनल 17 दिसंबर को दुबई अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में होगा। वहीं सभी ग्रुप मैच और सेमीफाइनल आईसीसी अकादमी ओवल्स एक और दो में खेले जायेंगे। टूर्नामेंट के सभी मैच स्थानीय समयानुसार सुबह साढ़े नौ बजे शुरू होंगे। 

भारत बनाम अफगान U19 टीमः

भारतः उदय सहारन (कप्तान), आदर्श सिंह, अर्शिन कुलकर्णी, रुद्र पटेल, सचिन धस, अरवेल्ली अवनीश (विकेटकीपर), सौम्य पांडे, मुरुगन अभिषेक, राज लिम्बानी, नमन तिवारी, मुशीर खान।

अफगानिस्तानः जमशेद जादरान, वफीउल्लाह तारखिल, सोहिल खान जुर्मताई, नसीर खान मारूफखिल (कप्तान), बशीर अहमद, वहीदुल्ला जादरान, मोहम्मद यूनुस जादरान, नुमान शाह (विकेटकीपर), रहीमुल्ला जुरमती, खलील अहमद, अकरम मोहम्मदजई।

टॅग्स :एशिया कपटीम इंडियानेपालअफगानिस्तान क्रिकेट टीमपाकिस्तान क्रिकेट टीम

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या