भारत आईसीसी वनडे रैंकिंग में फिर टॉप पर, दूसरे वनडे में मिली 'सबसे बड़ी जीत' का फायदा

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बाद वनडे रैंकिंग में तीसरे स्थान पर न्यूजीलैंड और फिर चौथे पायदान पर ऑस्ट्रेलिया है।

By विनीत कुमार | Updated: February 5, 2018 14:01 IST

Open in App

सेंचुरियन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे वनडे में 'सबसे बड़ी जीत' हासिल कर टीम इंडिया आईसीसी रैंकिंग में टॉप पर पहुंच गई है। वहीं, दक्षिण अफ्रीका दूसरे पायदान पर पहुंच गया है। भारत ने सेंचुरियन में रविवार को दक्षिण अफ्रीका को 9 विकेट से हराया था। यह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत की सबसे बड़ी जीत है। वहीं, गेंदों के लिहाज से भी भी घर में दक्षिण अफ्रीका की सबसे बड़ी हार है।

इस जीत के बाद भारत छह मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 से आगे हो गया है। भारत को जीत के लिए केवल 119 रनों का लक्ष्य मिला था जिसे टीम ने 20.3 ओवर में एक विकेट खोकर हासिल किया। भारत ने इस लक्ष्य को 177 गेंद शेष रहते हासिल किया। 

रैंकिंग में फिर टॉप पर पहुंची टीम इंडिया

भारत ने डरबन में खेले गए पहले वनडे में दक्षिण अफ्रीका को 6 विकेट से हराया था और रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंचने के करीब हो गया था। इसके बाद सेंचुरियन में बड़ी जीत ने भारत को शीर्ष पर पहुंचा दिया। बहरहाल, भारत अगर इस सीरीज में अगर 4-2 से जीत हासिल करती है तो टीम इंडिया का शीर्ष स्थान वनडे रैंकिंग में पक्का हो जाएगा।

आईसीसी के मुताबिक नई रैंकिंग में ईयर में 57 वनडे मैच खेल चुकी भारतीय टीम के 6850 अंक हैं और उसकी रेटिंग 120.75 है। वहीं, दक्षिण अफ्रीका के 54 मैचों से 6455 अंक हैं। दक्षिण अफ्रीका की रेटिंग 119.53 है। इस लिहाज से टीम इंडिया कुछ दशमलव अंक ही दक्षिण अफ्रीका से आगे है। ऐसे में नंबर-1 स्थान बरकरार रखने के लिए भारत को दो और मैच जीतने होंगे।

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बाद वनडे रैंकिंग में तीसरे स्थान पर न्यूजीलैंड और फिर चौथे पायदान पर ऑस्ट्रेलिया है। पांचवे पायदान पर पाकिस्तान काबिज है।

टॅग्स :आईसीसी रैंकिंगभारत Vs दक्षिण अफ्रीकाविराट कोहली

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या