क्रिकेट हिस्ट्री में सिर्फ 1 बार हुआ है ऐसा, भारत के पास ये इतिहास दोहराने का मौका

भारतीय टीम के लिए सबकुछ खत्म नहीं हुआ, उसके पास इतिहास दोहराने का मौका है।

By सुमित राय | Published: January 10, 2018 10:18 AM2018-01-10T10:18:54+5:302018-01-10T13:33:51+5:30

India team has chance to repeat history against South Africa | क्रिकेट हिस्ट्री में सिर्फ 1 बार हुआ है ऐसा, भारत के पास ये इतिहास दोहराने का मौका

क्रिकेट हिस्ट्री में सिर्फ 1 बार हुआ है ऐसा, भारत के पास इतिहास दोहराने का मौका

googleNewsNext

भारतीय टीम को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन में खेले गए पहले टेस्ट मैच में हार का सामना करना पड़ा और भारतीय टीम 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में 0-1 से पीछे हो गई है। हालांकि भारतीय टीम के लिए सबकुछ खत्म नहीं हुआ है। उसके पास इतिहास दोहराने का मौका है, हालांकि यह इतना आसान भी नहीं है।

भारतीय टीम को भले ही दो टेस्ट मैच और खेलने हैं और उसके पास सीरीज पर कब्जा करने का मौका है, लेकिन क्रिकेट हिस्ट्री में सिर्फ एक बार ऐसा हुआ है कि साउथ अफ्रीका में टेस्ट सीरीज में 0-1 से पीछे होने के बाद टीम ने वापसी की और सीरीज पर कब्जा किया।

इंग्लैंड ने किया है यह कारनामा

0-1 से पिछड़ने के बाद सिर्फ एक बार किसी मेहमान टीम ने दक्षिण अफ्रीका में सीरीज फतह की है। साल 1922-23 में इंग्लैंड की टीम पहला टेस्ट मैच हारने के बावजूद पांच मैचों की टेस्ट सीरीज 2-1 से जीतने में कामयाब रही थी।

पहला मैच हारने के बाद भारत ने कराया था ड्रॉ

साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहला टेस्ट मैच हारने के बावजूद टीम इंडिया इतिहास से प्रेरणा ले सकती है। वहीं भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका में सीरीज में पहला मैच गंवाने के बाद सीरीज ड्रॉ करा चुकी है। भारतीय टीम ने साल 2010-11 में दक्षिण अफ्रीका में पहला टेस्ट मैच हारने के बाद सीरीज को ड्रॉ कराया था।

पहला टेस्ट हारने के बाद भी जीत चुका है भारत

भारतीय टीम 4 बार पहला टेस्ट मैच हारने के बाद सीरीज पर कब्जा कर चुकी है, लेकिन ये मैच भारत में खेले गए थे। टीम इंडिया ने पहली बार साल 1972-73 में इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में पहला मैच हारने के बाद पांच मैचों की सीरीज में 2-1 से जीत दर्ज की थी।

इसके बाद टीम इंडिया ने साल 2000-01 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला मैच हारने के बाद 2-1 सीरीज पर कब्जा किया था। श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया ने साल 2015 में और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ साल 2017 में सीरीज में पिछड़ने के बाद 2-1 से जीत दर्ज की थी।

Open in app