टीम इंडिया मार्च में श्रीलंका में खेलेगी तीन देशों का टी20 टूर्नामेंट, जानिए पूरा कार्यक्रम

टीम इंडिया मार्च में श्रीलंका की मेजबानी में खेलेगी टी20 ट्राई नेशन सीरीज

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: January 19, 2018 10:58 IST

Open in App

श्रीलंका की मेजबानी में होने वाली टीम इंडिया के त्रिकोणीय टी20 सीरीज का कार्यक्रम में बदलाव किया गया है। पहले ये टूर्नामेंट 8 से 20 मार्च तक खेला जाना था लेकिन अब ये 6 मार्च से 18 मार्च तक खेला जाएगा। राउंड रोबिन लीग में खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट में हर टीम एकदूसरे के खिलाफ दो-दो मैच खेलेगी। निदाहास ट्रॉफी टूर्नामेंट की तीसरी टीम बांग्लादेश है। 

इस टूर्नामेंट का आयोजन श्रीलंका की स्वतंत्रता के 70 साल पूर होने के उपलक्ष्य में किया जा रहा है। त्रिकोणीय टी20 सीरीज का आयोजन भारतीय टीम के दक्षिण अफ्रीका दौरे के समापन (24 फरवरी) के तुरंत बाद ही होगा।

निदाहास ट्रॉफी 2018 का आयोजन श्रीलंका के आजादी के 70 साल पूरे होने के जश्न में मनाया जाएगा। संयोग से इसी साल श्रीलंका क्रिकेट के भी 70 साल पूरे हो रहे हैं। श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने त्रिकोणीय सीरीज के आयोजन की घोषणा नवंबर 2017 में की थी। 

इससे पहले 1998 में श्रीलंका की आजादी के 50 साल पूरे होने पर भी निदाहास ट्रॉफी का आयोजन किया गया था। इस टूर्नामेंट में कुल 7 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले जाएंगे। इन सभी मैचों का आयोजन कोलंबो को आर प्रेमदासा इंटरनेशनल स्टेडियम में होगा। टूर्नामेंट का पहला मैच भारत और श्रीलंका के बीच 6 मार्च को होगा जबकि फाइनल मैच 18 मार्च को खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट के मैचों का प्रसारण अधिकार डिस्कवरी कम्युनिकेशन के स्पोर्ट्स टीवी चैनल DSPORT ने खरीदा है। 

श्रीलंका में होने वाले त्रिकोणीय सीरीज का कार्यक्रम इस प्रकार हैः

6 मार्च: भारत vs श्रीलंका

8 मार्च: भारत vs बांग्लादेश

10 मार्च: श्रीलंका vs बांग्लादेश

12 मार्च: भारत vs श्रीलंका

14 मार्च: भारत vs बांग्लादेश

16 मार्च: बांग्लादेश vs श्रीलंका

18 मार्च: फाइनल 

टॅग्स :भारत vs श्रीलंकाटीम इंडियाविराट कोहली

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या