भारतीय ओपनर्स के नाम शर्मनाक 'रिकॉर्ड'! 2010 में गंभीर-सहवाग ने किया था आखिरी बार ये कारनामा

शिखर धवन और मुरली विजय ने जरूर जुलाई 2015 में पहले विकेट के लिए 283 रनों की साझेदारी पहले विकेट के लिए की थी।

By विनीत कुमार | Published: August 10, 2018 5:26 PM

Open in App

लंदन, 10 अगस्त: भारत की शुरुआत इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में एक बार फिर खराब रही। लॉर्ड्स के मैदान पर जारी दूसरे टेस्ट के पहले दिन का खेल बारिश के कारण धुल गया था। हालांकि, दूसरे दिन जब खेल शुरू हुआ तो टॉस हारने के बाद भारतीय टीम पहले बैटिंग करने उतरी और बिना खाता खुले ही उसे पहले झटका लग गया। मुरली विजय बिना खाता खोले जेम्स एंडरसन की गेंद पर बोल्ड हो गये। वहीं, थोड़ी देर बार लोकेश राहुल भी चलते बने।

बर्मिंघम में खेले गये पहले टेस्ट में भी भारत की शुरुआत बहुत अच्छी नहीं रही थी। वैसे, क्या आपको पता है कि एशिया से बाहर भारत की ओपनिंग जोड़ी की कहानी पिछले करीब 8 सालों से ऐसी रही है। दरअसल, दिसंबर-2010 के बाद से किसी भारतीय सलामी जोड़ी ने भारतीय उपमहाद्वीप से बाहर 100 रनों की साझेदारी नहीं की है।

इस समय आईसीसी टेस्ट रैकिंग में शीर्ष पर बरकरार टीम इंडिया के लिए आखिरी बार गौतम गंभीर और वीरेंद्र सहवाग ने बतौर ओपनर शतकीय साझेदारी निभाई थी। दोनों ने सेंचुरियन में दूसरी पारी में पहले विकेट के लिए 137 रनों की साझेदारी की थी। गंभीर ने जहां इस साझेदारी में 80 रन बनाये वहीं, सहवाग के बल्ले से 63 रन निकले। भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उस मैच में दूसरी पारी में 459 रन बनाये।

इस मैच में सचिन तेंदुलकर ने भी 111 रनों की नाबाद पारी खेली थी। हालांकि, इसके बावजूद भारत को पारी और 25 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद शिखर धवन और मुरली विजय ने जरूर जुलाई 2015 में पहले विकेट के लिए 283 रनों की साझेदारी पहले विकेट के लिए की थी। हालांकि, ये कारनामा दोनों ने फातुल्ला में बांग्लादेश के खिलाफ किया था। धवन ने उस मैच में 173 और मुरली विजय ने 150 रन बनाये थे।

खेल जगत से जुड़ी हिंदी खबरों और देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें। यूट्यूब चैनल यहां सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट।

टॅग्स :भारत vs इंग्लैंडमुरली विजयजेम्स एंडरसनवीरेंद्र सहवागगौतम गंभीरसचिन तेंदुलकरकेएल राहुल

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या