एडीलेड, 18 दिसंबर आस्ट्रेलिया को पहले क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन पहली पारी में 191 रन पर समेटने के बाद भारत ने दूसरी पारी में एक विकेट नौ रन पर गंवा दिया ।
भारत को कुल 62 रन की बढत मिल गई है । पहली पारी में भारत ने 244 रन बनाये थे ।
दूसरे दिन का खेल समाप्त होने पर मयंक अग्रवाल पांच और ‘नाइट वॉचमैन’ के तौर पर आये जसप्रीत बुमराह खाता खोले बिना क्रीज पर थे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।