IND vs NZ: टीम इंडिया के फैन हुए सचिन ने कहा, 'भारत में दुनिया में कहीं भी अच्छे प्रदर्शन का माद्दा'

Sachin Tendulkar: न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की 4-1 से ऐतिहासिक सीरीज जीत के बाद सचिन तेंदुलकर ने कहा है कि भारत में दुनिया में कभी अच्छा प्रदर्शन करने का माद्दा है

By भाषा | Published: February 03, 2019 6:31 PM

Open in App

कोलकाता, 03 फरवरी: मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने भारत को आगामी एकदिवसीय विश्व कप खिताब का प्रबल दावेदार बताते हुए रविवार को यहां कहा कि यह देखना सुखद है कि हमारी क्रिकेट टीम दुनिया के किसी भी हिस्से और पिच पर प्रतिस्पर्धी क्रिकेट खेल सकती है।

विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम ने विदेशों में तीन वनडे में जीत दर्ज की है। भारत ने दक्षिण अफ्रीका में 5-1, ऑस्टेलिया में 2-1 और न्यूजीलैंड में 4-1 से सीरीज अपने नाम की जबकि उसे इंग्लैंड में शिकस्त मिली। 

तेंदुलकर ने रविवार को कहा, 'मैंने कई बार कहा है कि दुनिया के किसी भी हिस्से और किसी भी पिच पर खेलने के लिए हमारी टीम पूरी तरह संतुलित है।' 

आईडीबीआई फेडरल लाइफ इंश्योरेंस कोलकाता मैराथन के ब्रैंड दूत के तौर पर यहां पहुंचे तेंदुलकर ने कहा, 'जहां तक हमारी संभावनाओं (विश्व कप में) का सवाल है तो मुझे यह कहने में कोई हिचक नहीं कि हम उसके प्रबल दावेदार होंगे।'

विश्व कप की मेजबान इंग्लैंड की टीम ने वेस्टइंडीज दौरे पर शुरुआती दो टेस्ट में खराब प्रदर्शन किया लेकिन तेंदुलकर का मानना है कि घरेलू परिस्थितियों में वनडे में उसकी टीम पूरी तरह अलग होगी। 

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले इस भारतीय खिलाड़ी ने कहा, '(विश्व कप में) किसी भी टीम का प्रदर्शन शुरूआत में लय हासिल करने पर निर्भर करेगा। मेरा मानना है कि इंग्लैंड प्रबल दावेदार होगा जबकि न्यूजीलैंड की टीम छुपी रुस्तम हो सकती है।'

न्यूजीलैंड को घरेलू वनडे सीरीज में भारत से शिकस्त मिली लेकिन विश्व कप में टीम शानदार प्रदर्शन कर सकती है। उन्होंने कहा, 'न्यूजीलैंड ने सीरीज में संघर्ष किया लेकिन उनकी टीम अच्छी है।'

टॅग्स :सचिन तेंदुलकरभारत vs न्यूजीलैंड

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या