टी20 इंटरनेशनल में भारतीय टीम ने दर्ज की दूसरी सबसे बड़ी जीत, आयरलैंड को हराया

India Vs Ireland: आयरलैंड को 70 रनों के स्कोर पर समेटने के साथ ही भारतीय टीम ने इंटरनेशनल टी-20 क्रिकेट में अपनी सबसे बड़ी जीत दर्ज की।

By सुमित राय | Published: June 30, 2018 12:32 AM

Open in App

भारतीय क्रिकेट टीम ने शुक्रवार को आयरलैंड के खिलाफ दूसरे टी-20 मैच में 143 रनों से हराकर सीरीज पर 2-0 से कब्जा कर लिया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आयरलैंड के सामने 214 रनों की विशाल चुनौती रखी। मेजबान टीम इस विशाल स्कोर के सामने लड़खड़ा गई और 12.3 ओवरों में 70 रनों पर ही पवेलियन लौट गई।

आयरलैंड को 70 रनों के स्कोर पर समेटने के साथ ही भारतीय टीम ने इंटरनेशनल टी-20 क्रिकेट में अपनी सबसे बड़ी जीत दर्ज की। यह अंतर्राष्ट्रीय टी-20 मैचों में रनों के लिहाज से भारत की अभी तक की सबसे बड़ी जीत है। इससे पहले उसने श्रीलंका को 93 रनों से मात दी थी।

इसके साथ ही भारत ने इंटरनेशनल टी-20 क्रिकेट इतिहास में रनों के लिहाज से दूसरी बड़ी जीत दर्ज के रिकॉर्ड की बराबरी भी कर ली। भारत के अलावा पाकिस्तान ने इसी साल एक अप्रैल को वेस्टइंडीज को 143 रनों से मात दी थी। पाकिस्तान के 204 रनों के जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 60 रनों पर ही ऑल आउट हो गई थी।

इंटरनेशनल टी-20 क्रिकेट में सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड श्रीलंका ने नाम हैं। श्रीलंका ने साल 2007 में केन्या की टीम के खिलाफ 172 रनों के अंतर से जीत दर्ज की थी। उस मैच में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 261 रनों का स्कोर बनाया था और इसके बाद केन्या को 88 रनों के कुल स्कोर पर ऑल आउट कर दिया था।

टॅग्स :टीम इंडियापाकिस्तान क्रिकेट बोर्डक्रिकेट रिकॉर्डवेस्टइंडीज़श्री लंका

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या