मेलबर्न में भारत ने 37 साल बाद जीता कोई टेस्ट मैच, बन गये ये 10 शानदार रिकॉर्ड भी

भारत की यह 150वीं टेस्ट जीत भी है। मेलबर्न ग्राउंड पर भी 1980-81 के बाद भारत की ये पहली टेस्ट जीत है।

By विनीत कुमार | Updated: December 30, 2018 12:39 IST

Open in App
ठळक मुद्देमेलबर्न में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 137 रनों से हरायाभारत की ये है 150वीं टेस्च जीत, मेलबर्न में 37 साल बाद जीता भारत

भारत ने मेलबर्न में बॉक्सिंग डे टेस्ट में जीत हासिल करते हुए चार मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है। भारत ने मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया को 137 रनों से हराया। यह पहली बार है जब बॉक्सिंग डे टेस्ट में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराया है।

इससे पहले भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया में 7 बॉक्सिंग डे टेस्ट का हिस्सा रही और इनमें से 5 मैचों में उसे हार झेलनी पड़ी, जबकि 2 मैच ड्रॉ रहे। साथ ही भारत की यह 150वीं टेस्ट जीत भी है। भारत के अलावा आस्ट्रेलिया (384), इंग्लैंड (364), वेस्टइंडीज (171) और दक्षिण अफ्रीका (162) यह उपलब्धि हासिल कर चुके हैं।  मेलबर्न ग्राउंड पर भी 1980-81 के बाद भारत की ये पहली टेस्ट जीत है। आईए, नजर डालते हैं मैच में बने 10 बड़े अन्य रिकॉर्ड्स पर...

एशिया के बाहर सबसे ज्यादा जीत: भारत के लिए साल 2018 शानदार रहा है। मेलबर्न में जीत के साथ ही भारत ने इस साल एशिया के बार 4 टेस्ट मैच जीत लिये हैं। इससे पहले एक साल में एशिया के बाहर सबसे 3 टेस्ट जीत भारत ने 1968 में हासिल किया था। यह सभी जीत न्यूजीलैंड में आये थे।

कोहली ने गांगुली की कर ली बराबरी: बतौर कप्तान विराट कोहली की विदेश में ये 11वीं टेस्ट जीत है। इसी के साथ उन्होंने सौरव गांगुली के 11 जीत के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर महेंद्र सिंह धोनी हैं जिन्होंने ओवरसीज में बतौर कप्तान 6 टेस्ट जीते हैं।

जसप्रीत बुमराह का कमाल: बुमराह ऑस्ट्रेलिया में किसी एक टेस्ट मैच में 8 से ज्यादा विकेट लेने वाले पहले भारतीय तेज गेंदबाज बन गये हैं। 

बुमराह सबसे दमदार: बुमराह साल 2018 में इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी बन गये। बुमराह ने दक्षिण अफ्रीका के कगिसो रबादा (77 विकेट) को पीछे छोड़ा।

ऋषभ पंत छा गये: पंत किसी एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा शिकार (स्टंप या कैच) लेने वाले भारतीय विकेटकीपर बन गये हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी सीरीज में पंत ने 20 मौकों पर कैच या स्टंप से अपनी भूमिका निभाई है। इससे पहले नरेन तमहाने के नाम पाकिस्तान (1954/55) के खिलाफ 19 शिकार (कैच और स्टंप) थे। वहीं, सैयद किरमानी के नाम भी 1979/80 में पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 19 शिकार थे। 

पुजारा का बल्ला 'लकी': भारत ने इस साल चार टेस्ट मैच विदेश में जीते और दिलचस्प ये है कि इन सभी मैचों में चेतेश्वर पुजारा के बल्ले से कम से कम 50 रन जरूर निकले हैं।

ऑस्ट्रेलिया के लिए खराब रहा साल: ऑस्ट्रेलिया की इस साल (2018) अपने घर में ये 10वीं टेस्ट हार है और इस मामले में संयुक्त रूप से दूसरा उसका सबसे खराब प्रदर्शन है। एक साल में ऑस्ट्रेलिया को सबसे अधिक हार 1985 में मिली थी। तब उसे अपने घर में 12 मैचों में हार मिली थी। वहीं, 1979 में उसे 10 मैचों में हार मिली। इसके अलावा 1984 में उसे अपने घर में 9 हार मिली है। आस्ट्रेलिया की यह टेस्ट क्रिकेट में 222वीं हार भी है और उससे अधिक हार सिर्फ इंग्लैंड (298) के नाम पर दर्ज हैं।

कोहली SENA देशों में सबसे सफल:विराट कोहली दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज्यादा टेस्ट जीतने वाले भारतीय कप्तान बन गये हैं। इन देशों को मिलाकर देखें तो उनके नाम 4 टेस्ट जीत दर्ज हो गई है। दूसरे नंबर पर धोनी हैं जिनके नाम इन देशों में 3 जीत है। मंसूर अली पटौदी के नाम भी बतौर कप्तान इन देशों में 3 जीत हैं।

केवल कपिल और जहीर से पीछे बुमराह: एक कैलेंडर ईयर में 75 से ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले बुमराह केवल तीसरे भारतीय तेज गेंदबाज हैं। बुमराह के नाम 2018 में 78 टेस्ट हैं। इससे पहले कपिल देव ने 1979 में 76 विकेट और 1983 में 100 विकेट हासिल किये थे। वहीं, जहीर खान ने 2007 में 81 विकेट लिये थे।

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी पर कब्जा बरकरार: यह दूसरी बार है जब भारत ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी पर कब्जा बरकरार रखा है। वहीं, ऑस्ट्रेलिया ऐसा केवल एक बार करने में कामयाब रहा है।

टॅग्स :भारत Vs ऑस्ट्रेलियाजसप्रीत बुमराहविराट कोहलीएमएस धोनीसौरव गांगुलीकपिल देवचेतेश्वर पुजारा

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या