बेंगलुरु, 23 अगस्त। मनीष पांडे (95) और अंबाती रायुडु (62) की नाबाद पारियों की मदद से भारत बी और भारत ए ने चतुष्कोणीय एकदिवसीय क्रिकेट श्रृंखला के अलग अलग मैचों में क्रमश: दक्षिण अफ्रीका ए और ऑस्ट्रेलिया ए को हराया। भारत बी ने बारिश से प्रभावित मैच में दक्षिण अफ्रीका ए को डकवर्थ लुईस पद्वति से 31 रन से हराया, जबकि भारत ए ने ऑस्ट्रेलिया ए पर पांच विकेट से जीत दर्ज की।
बेंगलुरु में खेले गए मैच में दक्षिण अफ्रीका ए की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 47.3 ओवर में 231 रन पर आउट हो गई। उसकी तरफ से सेनुरन मुथुसामी ने सर्वाधिक 55 रन बनाए, जबकि फरहान बेहारडीन ने 43 रन का योगदान दिया। प्रसिद्व कृष्णा ने 49 रन देकर चार और श्रेयस गोपाल ने 42 रन देकर तीन विकेट लिए।
इसके जवाब में भारत बी ने जब 40.3 ओवर में पांच विकेट पर 214 रन बनाये थे, तभी बारिश शुरू हो गयी। इसके बाद डकवर्थ लुईस पद्वति से परिणाम घोषित किया गया। पांडे ने शुभमान गिल (42) के साथ तीसरे विकेट के लिये 88 रन की साझेदारी की।
चिन्नास्वामी स्टेडियम में आस्ट्रेलिया ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन उसकी टीम 32 ओवर में 151 रन पर ढेर हो गयी। मोहम्मद सिराज ने 68 रन देकर चार और कृष्णप्पा गौतम ने 31 रन देकर तीन विकेट लिये।
भारत ए ने रायुडु और कृणाल पंड्या (49) के बीच पांचवें विकेट के लिये 109 रन की साझेदारी की मदद से 38.3 ओवर में पांच विकेट खोकर लक्ष्य हासिल किया।