इंडिया के वर्ल्ड कप टीम में शामिल हैं ये 15 खिलाड़ी, जानें IPL 2019 में अब तक कैसा रहा प्रदर्शन

आईसीसी वर्ल्ड कप टीम में चुने गए 15 भारतीय खिलाड़ियों पर सबकी नजर होगी होगी, लेकिन उससे पहले ही हम आपको बता रहे हैं कि लीग राउंड तक टीम इंडिया में शामिल खिलाड़ियों ने कैसा प्रदर्शन किया।

By सुमित राय | Published: May 08, 2019 7:22 AM

Open in App
ठळक मुद्देआईसीसी वर्ल्ड कप की शुरुआत 30 मई से इंग्लैंड और वेल्स में हो रही है।टीम इंडिया अपने वर्ल्ड कप जर्नी की शुरुआत 5 जून से साउथ अफ्रीका के खिलाफ करेगी।भारतीय टीम ने वर्ल्ड कप के लिए 15 खिलाड़ियों का ऐलान किया था।

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 12वां सीजन प्लेऑफ में पहुंच चुका है, जहां पहले क्वालिफायर में मुंबई का सामना चेन्नई से होगा, जबकि एलिमिनेटर मैच में दिल्ली की टीम एलिमिनेटर मैच में भिड़ेगी। 12 मई को फाइनल मुकाबले के बाद सभी की नजरें वर्ल्ड कप में चुने गए खिलाड़ियों पर होगी, लेकिन उससे पहले ही हम आपको बता रहे हैं कि आईपीएल के लीग राउंड तक टीम इंडिया में शामिल 15 खिलाड़ियों ने कैसा प्रदर्शन किया।

देखें कैसा रहा खिलाड़ियों का प्रदर्शन-

खिलाड़ीटीम में रोलमैचरनविकेटस्ट्राइक रेटऔसत50/100बेस्ट स्कोर
विराट कोहली (कप्तान)बल्लेबाज14464-141.4633.142/1100
शिखर धवनबल्लेबाज14486-137.2837.385/097
रोहित शर्मा (उपकप्तान)बल्लेबाज13386-129.0932.162/067
केएल राहुलबल्लेबाज14593-135.3853.906/1100
विजय शंकरऑलराउंडर142191120.3219.900/040
एमएस धोनीविकेटकीपर12368

8-कैच5-स्टंप

139.92122.663/066
हार्दिक पंड्याऑलराउंडर1438014198.9547.50 1/091
दिनेश कार्तिकविकेटकीपर14252-146.2431.622/097
केदार जाधवऑलराउंडर14162-95.8518.62 1/058
रवींद्र जडेजाऑलराउंडर1310113121.6833.660/031
भुवनेश्वर कुमारगेंदबाज14 11    
मोहम्मद शमीगेंदबाज14 19    
जसप्रीत बुमराहगेंदबाज14 17    
युजवेंद्र चहलगेंदबाज14 18    
कुलदीप यादवगेंदबाज9 4    

(सभी आंकड़ें आईपीएल 2019 में खेले गए 56 लीग मैचों तक के हैं)

30 मई से शुरू होगा वर्ल्ड कप, 14 जुलाई को फाइनल

आईसीसी वर्ल्ड कप की शुरुआत 30 मई से इंग्लैंड और वेल्स में हो रही है और पहला मैच इंगलैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जाएगा। वहीं भारतीय टीम अपने वर्ल्ड कप जर्नी की शुरुआत 5 जून से साउथ अफ्रीका के खिलाफ करेगी। 30 मई से 14 जुलाई तक होने वाले आईसीसी विश्व कप में 10 टीमें भाग ले रही हैं। इनमें मौजूदा चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया, भारत, वेस्टइंडीज, पाकिस्तान, श्रीलंका, अफगानिस्तान, बांग्लादेश, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका शामिल हैं। इन टीमों पांच ऐसी टीमें है जो कभी भी खिताब नहीं जीत पाई हैं, जबकि 5 टीमें पहले चैंपियन बन चुकी हैं।

टॅग्स :आईसीसी वर्ल्ड कपविराट कोहलीएमएस धोनीआईपीएल 2019इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)रोहित शर्माशिखर धवन

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या