IND W vs SA W: बारिश ने किया फैंस को निराश, बगैर टॉस के ही रद्द हुआ मैच

By भाषा | Published: September 29, 2019 8:54 PM

Open in App

भारत और दक्षिण अफ्रीका की महिला टीमों के बीच रविवार को सूरत में होने वाला तीसरा टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच बारिश के कारण एक भी गेंद फेंके बिना रद्द हो गया। पांच मैचों की श्रृंखला में यह लगातार दूसरा मैच है जिसमें बारिश के कारण एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी।

मैच शाम सात बजे शुरू होना था लेकिन बारिश के कारण मैदान काफी गीला होने के कारण अंपायरों ने लगभग सात बजकर 30 मिनट पर मैच रद्द करने का फैसला किया। भारत ने पहले टी20 में यहीं दक्षिण अफ्रीका को 11 रन से हराकर श्रृंखला में 1-0 की बढ़त बना रखी है। श्रृंखला का चौथा मैच इसी मैदान पर एक अक्टूबर को खेला जाएगा।

टॅग्स :भारत Vs दक्षिण अफ्रीकाभारतीय क्रिकेट टीमदक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीमभारत का दक्षिण अफ्रीका दौरा

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या