प्रिया पूनिया (नाबाद 75) और जेमिमा रोड्रिग्ज (55) की शानदार पारी की बदौलत भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने वडोदरा के रियायंस स्टेडियम में खेले गए पहले वनडे मैच में साउथ अफ्रीका महिला टीम को 8 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही भारतीय महिला टीम ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है। इससे पहले भारतीय टीम ने 6 मैचों की टी20 सीरीज में 3-1 से जीत दर्ज की थी।
पहले वनडे मैच में साउथ अफ्रीका महिला टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया। भारतीय गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका को 45.1 ओवर में 164 रन बनाकर ऑलआउट कर दिया। 165 रनों के लक्ष्य को भारतीय टीम ने 41.4 ओवर में दो विकेट गंवाकर हासिल कर लिया।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं -
भारतीय महिला टीम: मिताली राज (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर, पुनम राउत, दीप्ति शर्मा, तान्या भाटिया (विकेटकीपर), झूलन गोस्वामी, शिखा पाण्डेय, एकता बिष्ट, पूनम यादव और प्रिया पुनिया।
दक्षिण अफ्रीका महिला टीम: सुन लुस (कप्तान), त्रिशा चेट्टी, नादीन डी क्लार्क, शबनम इस्माइल, अयाबोंगा खाका, मरिजाने कप, लिजेल ली, तुमी सेखुने, नोंडिमिसो शेन्जेस, मिग्नॉन डु प्रीज और लॉरा वोलोवर्ड।