IND-W vs PAK-W: भारत को नहीं हराने पर मलाल?, फातिमा सना ने कहा- सही समय पर विकेट लेने में विफल और भारी कीमत चुकानी पड़ी

IND-W vs PAK-W: भारत ने इसके बाद बल्लेबाजी करते हुए बहुत सतर्क रुख अपनाया। कप्तान हरमनप्रीत कौर की 24 गेंद पर 29 रन की पारी की बदौलत टीम ने 18.5 ओवर में 106 रन बनाकर लक्ष्य हासिल किया और टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत दर्ज की।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: October 6, 2024 21:35 IST2024-10-06T21:34:54+5:302024-10-06T21:35:41+5:30

IND-W vs PAK-W We're 10-15 runs short of winning total Pakistan captain Fatima Sana says failed to take wickets at the right time and had to pay a heavy price | IND-W vs PAK-W: भारत को नहीं हराने पर मलाल?, फातिमा सना ने कहा- सही समय पर विकेट लेने में विफल और भारी कीमत चुकानी पड़ी

file photo

Highlightsहम बल्लेबाजी में 10 से 15 रन पीछे रह गए।जितना संभव हो सके उतना आनंद लेने की कोशिश की।विकेट लेने में विफल रहे जिसकी उन्हें भारी कीमत चुकानी पड़ी।

IND-W vs PAK-W: पाकिस्तान की कप्तान फातिमा सना ने स्वीकार किया कि रविवार को यहां महिला टी20 विश्व कप मैच में चिर प्रतिद्वंद्वी भारत से छह विकेट से मिली हार में उनकी टीम ने 15 रन कम बनाए। टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम भारत की अनुशासित गेंदबाजी के सामने आठ विकेट पर 105 रन ही बना सकी। भारत ने इसके बाद बल्लेबाजी करते हुए बहुत सतर्क रुख अपनाया। कप्तान हरमनप्रीत कौर की 24 गेंद पर 29 रन की पारी की बदौलत टीम ने 18.5 ओवर में 106 रन बनाकर लक्ष्य हासिल किया और टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत दर्ज की।

सना ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘‘असल में, बल्लेबाजी की बात करें तो मुझे लगता है कि हम बल्लेबाजी में 10 से 15 रन पीछे रह गए क्योंकि पिच अच्छी थी इसलिए हमें पिच के अनुसार प्रदर्शन करना होगा। हम अगले मैच में कोशिश करेंगे जिससे कि विकेट का सही इस्तेमाल कर सकें।’’ सना को लगता है कि 130 से ऊपर का स्कोर विजयी स्कोर होता।

उन्होंने कहा, ‘‘पिच धीमी थी। अगर हम 130, 140 तक जाते तो मुझे लगता है कि हमारे पास अच्छा स्कोर होता।’’ सना ने का, ‘‘यह कम उछाल वाली पिच थी और हमने पावरप्ले का उतना अच्छा उपयोग नहीं किया जितना हमें करना चाहिए था इसलिए मुझे लगता है कि यहीं से हमारा प्रदर्शन प्रभावित हुआ।’’

सना ने कहा कि भारत के खिलाफ मैच में हमेशा दबाव रहता है क्योंकि दोनों टीमों के बीच कड़ी प्रतिद्वंद्विता होती है। उन्होंने कहा, ‘‘जाहिर है जब भारत के खिलाफ मैच होता है तो यह हमेशा बेहद दबाव वाला मुकाबला होता है। इसलिए हमने जितना संभव हो सके उतना आनंद लेने की कोशिश की।

जब आपको पता होता है कि यह एक कठिन मैच है तो आप इसका लुत्फ उठाने की कोशिश करते हैं और इसका पूरा फायदा उठाने की कोशिश करते हैं।’’ पाकिस्तानी कप्तान ने कहा कि वे सही समय पर विकेट लेने में विफल रहे जिसकी उन्हें भारी कीमत चुकानी पड़ी।

Open in app