IND vs ZIM, 4th T20I: जिम्बाब्वे के खिलाफ भारत ने 3-1 से जीती सीरीज, मेज़बान टीम को 10 विकेट से हराया, जायसवाल और गिल ने खेली अर्धशतकीय पारी

153 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय ओपनर जायसवाल ने 53 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 93 रन बनाए। बायें हाथ के युवा बल्लेबाज ने बेबाक पारी खेलते हुए 13 चौके और 2 छक्के लगाए। वहीं कप्तानी का भार संभाल रहे गिल ने नाबाद रहते हुए 29 बॉल में 58 रन बनाए।

By रुस्तम राणा | Updated: July 13, 2024 20:09 IST2024-07-13T19:22:48+5:302024-07-13T20:09:28+5:30

IND vs ZIM, 4th T20I: India won the series 3-1 against Zimbabwe, defeated the visiting team by 10 wickets | IND vs ZIM, 4th T20I: जिम्बाब्वे के खिलाफ भारत ने 3-1 से जीती सीरीज, मेज़बान टीम को 10 विकेट से हराया, जायसवाल और गिल ने खेली अर्धशतकीय पारी

IND vs ZIM, 4th T20I: जिम्बाब्वे के खिलाफ भारत ने 3-1 से जीती सीरीज, मेज़बान टीम को 10 विकेट से हराया, जायसवाल और गिल ने खेली अर्धशतकीय पारी

Highlightsभारतीय ओपनर जायसवाल ने 53 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 93 रन बनाएवहीं कप्तानी का भार संभाल रहे गिल ने नाबाद रहते हुए 29 बॉल में 58 रनों की पारी खेलीखलील अहमद ने भारत के लिए 4 ओवर में 32 रन देकर 2 विकेट लिए

IND vs ZIM, 4th T20I: भारतीय युवा टीम ने जिम्बाब्वे के खिलाफ शनिवार को चौथा टी20 मुकाबला जीतकर 5 मैचों की सीरीज पर 3-1 से कब्जा कर लिया है। चौथे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में भारत ने मेजबान टीम को 10 विकेट से मात दी। भारत के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और कप्तान शुभमन गिल ने नाबाद अर्धशतकीय पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिलाई। 

153 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय ओपनर जायसवाल ने 53 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 93 रन बनाए। बायें हाथ के युवा बल्लेबाज ने बेबाक पारी खेलते हुए 13 चौके और 2 छक्के लगाए। वहीं कप्तानी का भार संभाल रहे गिल ने नाबाद रहते हुए 29 बॉल में 58 रन बनाए। उन्होंने 6 चौके और 2 छक्के लगाए। भारत ने लक्ष्य को केवल 15.2 ओवर में ही हासिल कर लिया। 

इस सीरीज में भारतीय युवा टीम ने पहला गेम हारने के बाद जबरदस्त वापसी की और लगातार तीनों मुकाबलों में जिम्बाब्वे के खिलाफ जीत हासिल की। बॉलिंग, बैटिंग और फील्डिंग तीनों क्षेत्र में युवा टीम ने जबरदस्त प्रदर्शन किया। चौथे मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया और विरोधी टीम को 20 ओवर में 152/7 रनों पर रोकने का काम किया। 

जिम्बाब्वे की तरफ से कप्तान सिकंदर रजा ने सर्वाधिक 46 रनों की तेजतर्रार पारी खेली। उन्होंने महज 28 गेंदों का सामना किया और पारी में चौके और 63 छक्के लगाए। टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर का पहला मैच खेल रहे तुषार देशपांडे की गेंद पर वह शुभमन गिल के हाथों कैच लपके गए। इस मैच में जिम्बाब्वे ने अच्छी शुरुआत की थी। 63 रन पर टीम ने पहला विकेट खोया था। लेकिन बाद में टीम भारत के खिलाफ बड़ा स्कोर करने में नाकाम रही। 

भारत के लिए खलील अहमद ने 4 ओवर में 32 रन देकर 2 विकेट लिए। उनके अलावा तुषार देशपांडे, अभिषेक शर्मा, वाशिंगटन सुंदर और शिवम दूबे को एक-एक सफलता मिली। रवि बिश्नोई के खाते में विकेट नहीं आया, लेकिन उन्होंने अपने फॉलो थ्रो में एक जबरदस्त रन आउट किया। दोनों टीमों के बीच सीरीज का अंतिम मुकाबला 14 जुलाई को हरारे के इसी मैदान में खेला जाएगा। 

Open in app