IND vs WI: 5वें वनडे में अपना ही रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं कोहली, बनाने हैं इतने रन

अब विंडीज के खिलाफ पांचवें वनडे में कोहली के सामने अपना ही रिकॉर्ड है, जिसे तोड़कर वो नया कीर्तिमान बनाना चाहेंगे।

By सुमित राय | Updated: October 31, 2018 11:56 IST

Open in App

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली जब भी मैदान पर उतरते हैं कोई ना कोई रिकॉर्ड तोड़ते हैं और नया रिकॉर्ड बनाते हैं। अब विंडीज के खिलाफ पांचवें वनडे में कोहली के सामने अपना ही रिकॉर्ड है, जिसे तोड़कर वो नया कीर्तिमान बनाना चाहेंगे।

कोहली पांचवें वनडे में किसी द्विपक्षीय वनडे सीरीज में सबसे ज्‍यादा रन बनाने के अपने ही रिकॉर्ड को पीछे छोड़ सकते हैं। इसके लिए उनको 139 रनों की जरूरत है। द्विपक्षीय वनडे इंटरनेशनल सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड इस समय विराट के ही नाम पर है।

विराट कोहली तोड़ सकते हैं अपना ही रिकॉर्ड

कोहली ने इसी साल साउथ अफ्रीका के खिलाफ छह वनडे मैचों की सीरीज में 186 की औसत और 99.46 की स्ट्राइक रेट से 558 रन बनाए थे। कोहली पांचवें वनडे में अपने इस रिकॉर्ड को और बेहतर बना सकते हैं।

विंडीज के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज में अब तक खेले चार मैचों में कोहली 140 की बेहतरीन औसत से 420 रन बना चुके हैं और इसमें तीन शतक भी शामिल है। उन्होंने इस सीरीज में 140, नाबाद 157, 107 और 16 रनों की पारी खेली है।

दूसरे नंबर पर हैं फखर जमां, तीसरे पर रोहित

किसी द्विपक्षीय वनडे सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरा नंबर पाकिस्तान के फखर जमां का है, जिन्होंने इसी साल जिम्बाब्वे के खिलाफ 5 मैचों की वनडे सीरीज में 257.5 की औसत से 515 रन बनाए थे। वहीं तीसरा नंबर रोहित शर्मा का है, जिन्होंने 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 6 मैचों में 122.75 की औसत से 491 रन बनाए थे।

द्विपक्षीय सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी

खिलाड़ीकिस देश खिलाफमैचरनऔसत
विराट कोहली (भारत)साउथ अफ्रीका (2018)6558186.00
फखर जमान (पाकिस्तान)जिम्बाब्वे (2018)5515257.50
रोहित शर्मा (भारत)ऑस्ट्रेलिया )2013)6491122.75
जॉर्ज बेली (ऑस्ट्रेलिया)भारत (2013)647895.60
हैमिल्टन मसाकाद्जा (जिम्बाब्वे)केन्या (2009)5467116.7

5 मैचों की सीरीज में 2-1 से आगे है भारतीय टीम

बता दें कि पांच मैचों की वनडे सीरीज में भारतीय टीम 2-1 से आगे चल रही है और सीरीज का आखिरी मैच गुरुवार को तिरुवनंतपुरम में खेला जाएगा। सीरीज के पहले मैच में भारतीय टीम ने विंडीज को 8 विकेट से हरा दिया था। इसके बाद दूसरा मैच टाई खेलने के बाद विंडीज ने तीसरा मैच जीतकर 1-1 की बराबरी कर ली थी। चौथे मैच में भारतीय टीम ने विंडीज को 224 रनों के बड़े अंतर से मात देकर 2-1 से बढ़त बना ली।

टॅग्स :विराट कोहलीभारत Vs वेस्टइंडीजक्रिकेट रिकॉर्डफखर जमानरोहित शर्माभारत Vs दक्षिण अफ्रीका

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या