Ind vs Win: टी20 क्रिकेट में रोहित ने कोहली को छोड़ा पीछे, बनाया नया वर्ल्ड रिकॉर्ड

विंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज में भारतीय टीम की कमान संभाल रहे रोहित शर्मा ने नियमित कप्तान विराट कोहली का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

By सुमित राय | Published: November 06, 2018 7:55 PM

Open in App

विंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज में भारतीय टीम की कमान संभाल रहे रोहित शर्मा ने नियमित कप्तान विराट कोहली का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया है और उनसे आगे निकल गए हैं। विंडीज के खिलाफ 11 रन बनाने के साथ ही रोहित भारत की ओर से टी-20 इंटरनेशनल मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।

कोहली ने अब तक भारत की ओर से अब तक खेले 62 टी-20 मैचों में 2102 रन बनाए हैं। विंडीज के खिलाफ 111 रनों की नाबाद पारी खेलने के साथ ही रोहित शर्मा टी-20 इंटरनेशनल में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं।

रोहित शर्मा ने अब तक खेले 86 मैचों की 79 पारियों में 2203 रन बनाए हैं। रोहित ने अपने टी20 करियर में 4 शतक और 15 अर्धशतक जमाए हैं।

रोहित शर्मा ने विंडीज के खिलाफ रोहित शर्मा ने 61 गेंदो में 181.96 की औसत से 111 रनों की पारी खेली। रोहित ने अपनी इस पारी में  8 चौके और 7 छक्के जमाए।

दुनिया में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के मार्टिन गप्टिल के नाम है, जिन्होंने अब तक 75 मैचों में 2271 रन बनाए हैं। रोहित शर्मा शानदार फॉर्म में हैं और उनका बल्ला इसी तरह चलता रहा तो जल्द ही सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे।

टॅग्स :रोहित शर्माविराट कोहलीभारत Vs वेस्टइंडीजक्रिकेट रिकॉर्डमार्टिन गप्टिल

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या