Ind vs Win, 1st T20: भारत ने पहले टी-20 में विंडीज को 5 विकेट से हराया, सीरीज में 1-0 की बढ़त

कुलदीप यादव की शानदार गेंदबाजी के बाद दिनेश कार्तिक और क्रुणाल पंड्या की पारी की बदौलत भारत ने पहले टी-20 मैच में विंडीज को पांच विकेट से हरा दिया।

By सुमित राय | Published: November 4, 2018 10:54 PM2018-11-04T22:54:47+5:302018-11-04T22:54:47+5:30

Ind vs Win: India beat Windies by 5 Wicket in 1st T20 Match | Ind vs Win, 1st T20: भारत ने पहले टी-20 में विंडीज को 5 विकेट से हराया, सीरीज में 1-0 की बढ़त

भारत ने पहले टी-20 में विंडीज को 5 विकेट से हराया

googleNewsNext

कुलदीप यादव (3 विकेट) की शानदार गेंदबाजी के बाद दिनेश कार्तिक (34 गेंदों में नाबाद 31) और क्रुणाल पंड्या (9 गेंदों में नाबाद 21) की पारी की बदौलत भारतीय टीम ने कोलकाता के इडेन गार्डन्स में खेले गए पहले टी-20 मैच में विंडीज को पांच विकेट से हरा दिया। टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए भारतीय टीम ने विंडीज को 8 विकेट के नुकसान पर 109 रनों पर रोक दिया। इसके बाद भारतीय टीम ने लक्ष्य को 17.5 ओवर में 5 विकेट गंवाकर हासिल कर लिया। इस जीत के साथ भारतीय टीम ने तीन मैचों की टी-20 सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली है। सीरीज का दूरा मैच 6 नवंबर को लखनऊ में खेला जाएगा।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत काफी खराब रही और शानदार फॉर्म में चल रहे रोहित शर्मा पहले ओवर की आखिरी गेंद पर पवेलियन लौट गए। ओशाने थॉमस ने रोहित शर्मा को विकेट के पीछे दिनेश रामदीन के हाथों कैच कराकर आउट करा दिया। इसके बाद थॉमस ने शिखर धवन (3) को बोल्ड कर भारतीय टीम को दूसरा झटका दिया।

भारतीय टीम शुरुआती झटके से उबरने की कोशिश ही कर रही थी, कि विंडीज के कप्तान कार्लोस ब्रेथवेट ने डेरेन ब्रावो के हाथों ऋषभ पंत (1) को पवेलियन भेज दिया। इसके बाद केएल राहुल (16) भी ज्यादा देर तक क्रीज पर टिक नहीं पाए और कार्लोस ब्रेथवेट की गेंद पर डेरेन ब्रावो को अपना कैच थमा बैठे।

एक समय भारतीय टीम का स्कोर 45 रन के स्कोर पर 5 विकेट हो गया था और भारतीय टीम मुश्किल में नजर आ रही थी। इसके बाद मनीष पाण्डेय (19) और दिनेश कार्तिक ने भारतीय पारी को संभाला। इन दोनों ने मिलकर पांचवें विकेट के लिए 38 रनों की साझेदारी की। 15वें ओवर की आखिरी गेंद पर खैरी पिएरे ने मनीष को आउट कर अपना पहला टी-20 इंटरनेशनल विकेट लिया।

5 विकेट गिरने के बाद बल्लेबाजी करने आए क्रुणाल पंड्या ने शानदार पारी खेली और 9 गेंदों में 21 रनों की पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिला दी। कार्तिक ने 34 गेंदों की पारी में 3 चौके और एक छक्का लगाया। वहीं क्रुणाल ने भी अपनी पारी में तीन चौके लगाए।


इससे पहले भारतीय गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी करते हुए विंडीज को 20 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 109 रनों पर रोक दिया था। भारत के खिलाफ यह विंडीज टीम का न्यूनतम स्कोर है। विंडीज की ओर से सबसे ज्यादा रन अपना पहली टी-20 इंटरनेशनल मैच खेल रहे फाबियान एलेन ने बनाए। उन्होंने 20 गेंदों में 4 चौके की मदद से 27 रनों की पारी खेली। 

उमेश यादव ने 16 रन के कुल योग पर विंडीज को दिनेश रामदीन (2) के रूप में पहला झटका दिया। इसके बाद नियमित अंतराल पर विंडीज का विकेट गिरता रहा और 49 रनों के स्कोर पर पहुंचने पर आधी टीम पवेलियन लौट गई। सलामी बल्लेबाज शाई होप 14 के निजी स्कोर पर रनआउट हुए, जबकि शिमरोन हेटमायेर (10) और केरन पोलार्ड (14) को जसप्रीत बुमराह तथा क्रुणाल पांड्या ने आउट किया। 

इसके बाद, कुलदीप यादव ने अपना जलवा बिखेरा और तीन विकेट चटका कर वेस्टइंडीज के बल्लेबाजी क्रम की कमर तोड़ दी। यादव ने डारेन ब्रावो (5), रोवमैन पावेल (4) और कप्तान कार्लोस ब्राथवेट (4) को पवेलियन की राह दिखाई। फाबियान एलेन को खलील अहमद ने अपना शिकार बनाया। कीमो पॉल ने नाबाद 15 और खैरी पिएरे ने नाबाद नौ रन बनाए। भारत की ओर से कुलदीप यादव ने तीन विकेट लिए। इसके अलावा खलील यादव, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह और क्रुणाल पंड्या को एक-एक सफलता मिली।

Open in app