IND vs WI: 500वें मैच में विराट का धमाकेदार शतक, सचिन तेंदुलकर से आगे निकले, जडेजा ने जड़ा अर्धशतक

वेस्टइंडीज के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में विराट कोहली ने अपना 29वां टेस्ट शतक पूरा किया। भारत के बाहर कोहली का ये शतक 4 साल बाद आया है। अपने 500वें मुकाबले में शतक जड़कर कोहली सचिन तेंदुलकर से आगे निकल गए।

By शिवेन्द्र कुमार राय | Updated: July 21, 2023 20:33 IST

Open in App
ठळक मुद्देविराट कोहली ने अपने 500वें अंतरराष्ट्रीय मैच में शतक जड़ दिया हैशानदार बल्लेबाजी करते हुए अपने टेस्ट करियर का 29वां शतक जमायाअपने 500वें मुकाबले में सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया

 Virat Kohli ind vs wi: वेस्टइंडीज के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में विराट कोहली ने अपना 29वां टेस्ट शतक पूरा किया। भारत के बाहर कोहली का ये शतक 4 साल बाद आया है। अपने 500वें मुकाबले में शतक जड़कर कोहली सचिन तेंदुलकर से आगे निकल गए।

500वें मैच तक सचिन तेंदुलकर ने 75 शतक जमाए थे। किंग कोहली का ये 76वां इंटरनेशनल शतक था। कोहली ने इस मैच में अर्धशतक लगाते ही एक खास कीर्तिमान अपने नाम कर लिया।   वह अपने 500वें अंतरराष्ट्रीय मैच में शतक बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गये हैं। 

यहीं नहीं कोहली ऐसे पहले खिलाड़ी हैं जिन्होंने अपना 500वां अंतरराष्ट्रीय मैच टेस्ट फॉर्मेट में खेला है। कोहली ने खेल के पहले दिन ही रनों के मामले में साउथ अफ्रीका के दिग्गज ऑलराउंडर जैक कैलिस को पीछे छोड़ दिया था। कैलिस के 519 मैच में 25,534 रन हैं। कोहली अब उनसे आगे निकल गए हैं। 

विराट कोहली दुनिया के 10वें ऐसे खिलाड़ी बने हैं जिन्होंने 500 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं। इस लिस्ट अन्य खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर (664), महेला जयवर्धने (652), कुमार संगकारा (594), सनथ जयसूर्या (586), रिकी पोंटिंग (560), महेंद्र सिंह धोनी (538), शाहिद अफरीदी (524), जैक कैलिस (519) और राहुल द्रविड़ (509) हैं।

कोहली के साथ खेल रहे रवींद्र जडेजा ने भी मैच के पहले और दूसरे दिन शानदार बल्लेबाजी की। पहले दिन का खेल खत्म होने तक रवींद्र जडेजा 36 रनों पर खेल रहे थे। दूसरे दिन जडेजा ने भी अपना अर्धशतक पूरा किया। रवींद्र जडेजा ने 105 गेंदों पर टेस्ट करियर का 19वां अर्धशतक पूरा किया।

कोहली वनडे में 48 और टी20 में 1 शतक लगा चुके हैं। पिछले कुछ सालों से कोहली के प्रदर्शन में गिरावट आई थी। लेकिन साल 2022 में खेले गए टी20 विश्व कप के बाद से ही विराट का बल्ला जम कर बोल रहा है। विराट की फार्म से टीम इंडिया भी खुश है क्योंकि इसी साल एशिया कप और वनडे विश्वकप खेला जाना है। टीम को उम्मीद है कि कोहली का बल्ला ऐसे ही चलता रहेगा। 

टॅग्स :विराट कोहलीभारत Vs वेस्टइंडीजसचिन तेंदुलकरटेस्ट क्रिकेटबीसीसीआई
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या