IND Vs WI: कोहली का धमाल तीसरे वनडे में भी जारी, टूटा सचिन तेंदुलकर का एक और रिकॉर्ड

विराट कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे में सचिन तेंदुलकर के सबसे तेज 10 हजार रनों के रिकॉर्ड को तोड़ा था।

By विनीत कुमार | Updated: October 27, 2018 20:25 IST

Open in App

नई दिल्ली: वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे में शतकीय पारी खेलते हुए सचिन तेंदुलकर के वनडे इतिहास में सबसे तेज 10 हजार रनों के रिकॉर्ड को तोड़ने वाले टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने तीसरे मैच में एक और कमाल किया। पुणे में शनिवार (27 अक्टूबर) को तीसरे मैच में कोहली ने एशियाई जमीन पर वनडे में सबसे तेज 6000 रनों का सचिन का रिकॉर्ड तोड़ा।    

कोहली ने एशियाई जमीन पर 117वीं पारी में 6000 रनों का आंकड़ा पार किया जबकि सचिन को यहां तक पहुंचने के लिए 142 पारियां खेलनी पड़ी थी। बैटिंग करने के लिए उतरते ही चौका लगाकर कोहली ने एशिया में 6000 रन पूरे किये।

इसी के साथ कोहली एशिया में 6000 वनडे रन बनाने वाले 12वें खिलाड़ी भी बन गये। कोहली के नाम बांग्लादेश में 15 पारियों में 970 रन, श्रीलंका में 23 पारियों में 899 हैं। वहीं, बाकी के करीब 4000 से ज्यादा रन कोहली ने भारतीय जमीन पर बनाये हैं। बता दें कि कोहली पाकिस्तान में कभी नहीं खेले हैं।

एशिया में सबसे तेज 6000 वनडे रन

विराट कोहली- 121 मैच, 117 पारीसचिन तेंदुलकर- 147 मैच, 142 पारीइंजमाम-उल-हक- 163 मैच, 149 पारीएमएस धोनी- 170 मैच, 152 पारीसौरव गांगुली- 163 मैच, 157 पारीरिकी पॉन्टिंग- 165 मैच, 162 पारी

कोहली के नाम ये रिकॉर्ड भी

इसके साथ ही कोहली तीसरे नंबर पर बैटिंग करते हुए 8000 से ज्यादा वनडे रन बनाने वाले दुनिया के तीसरे बल्लेबाज बन गये। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के रिकी पॉन्टिंग और श्रीलंका के कुमार संगकारा ये कारनामा कर चुके हैं।

यही नहीं कोहली भारत और वेस्टइंडीज के खिलाफ किसी वनडे सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज भी बन गये। कोहली ने अजिंक्य रहाणे के रिकॉर्ड को तोड़ा। रहाणे ने 2017 में विंडीज के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज में 336 रन बनाये थे। वहीं, 2002 में सात मैचों की सीरीज में वीवीएस लक्ष्मण ने 312 रन बनाये थे। 

बता दें कि तीसरे वनडे में वेस्टइंडीज ने टॉस हारने के बाद पहले बैटिंग करते हुए 9 विकेट पर 283 रन बनाये। जवाब में भारत की शुरुआत खराब रही और रोहित शर्मा केवल 8 रन बनाकर आउट हो गये। शिखर धवन 35 रन बनाकर पवेलियन लौटे। वहीं, कोहली शानदार फॉर्म में हैं और उन्होंने 63 गेंदों पर अर्धशतक ठोका।

टॅग्स :भारत Vs वेस्टइंडीजविराट कोहलीसचिन तेंदुलकरसौरव गांगुलीएमएस धोनी

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या