IND vs WI T20: तीसरा टी20 मैच डेढ़ घंटा देर से शुरू करने का फैसला, अमेरिका में वीजा के कारण अंतिम दो मैच पर संकट!

IND vs WI T20: तीसरा टी20 मैच स्थानीय समयानुसार सुबह 10:30 (भारतीय समयानुसार रात 8:00 बजे) शुरू होना था लेकिन अब यह डेढ़ घंटे बाद स्थानीय समयानुसार 12:00 बजे (भारतीय समयानुसार रात 9:30) पर शुरू होगा।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: August 2, 2022 13:45 IST

Open in App
ठळक मुद्देदोनों टीमें तीसरे टी20 मैच को देर से शुरू करने पर सहमत हैं। खिलाड़ियों को लगातार दिन मैच खेलने के कारण पर्याप्त विश्राम मिल सके। फ्लोरिडा में होने वाले लगातार दो मैचों पर भी विचार किया गया।

IND vs WI T20: क्रिकेट वेस्टइंडीज (सीडब्ल्यूआई) ने भारत के खिलाफ दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच के देर से छूटने के कारण तीसरा मैच डेढ़ घंटा देर से शुरू करने का फैसला किया है।

तीसरा टी20 मैच स्थानीय समयानुसार सुबह 10:30 (भारतीय समयानुसार रात 8:00 बजे) शुरू होना था लेकिन अब यह डेढ़ घंटे बाद स्थानीय समयानुसार 12:00 बजे (भारतीय समयानुसार रात 9:30) पर शुरू होगा। क्रिकेट वेस्टइंडीज ने बयान में कहा, ‘‘सोमवार को मैच शुरू होने में देरी के बाद दोनों टीमें तीसरे टी20 मैच को देर से शुरू करने पर सहमत हैं।

ताकि खिलाड़ियों को लगातार दिन मैच खेलने के कारण पर्याप्त विश्राम मिल सके। यह फैसला करने से पहले फ्लोरिडा में होने वाले लगातार दो मैचों पर भी विचार किया गया।’’ क्रिकेट वेस्टइंडीज के बयान से यह भी स्पष्ट हो गया कि आखिरी दो मैच फ्लोरिडा में खेले जाएंगे।

कुछ रिपोर्टों के अनुसार अमेरिका में वीजा संबंधी समस्याओं के कारण इन मैचों को दूसरे स्थान पर कराया जा सकता है। खिलाड़ियों का सामान देर से पहुंचने के कारण दूसरा टी20 मैच दो घंटे देर से शुरू हुआ था। वेस्टइंडीज ने यह मैच पांच विकेट से जीतकर पांच मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर कर दी है।

टॅग्स :वेस्टइंडीज क्रिकेट टीमअमेरिकाटीम इंडियाआईसीसीबीसीसीआई
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या