IND vs WI: दूसरे दिन खेल खत्म, जुरेल के बाद सर जडेजा ने पूरे किए शतक, टीम इंडिया के पास 286 रन की लीड

IND vs WI: भारतीय टीम ने कमाल का प्रदर्शन किया और पहले टेस्ट में वेस्टइंडीज के खिलाप बड़ी बढ़त हासिल की है। ध्रुव जुरेल ने शतकीय पंच मारा।

By सतीश कुमार सिंह | Updated: October 3, 2025 17:39 IST

Open in App
ठळक मुद्देराहुल ने 192 गेंद की अब तक की पारी में 12 चौके जड़े है।घरेलू सरजमीं पर नौ साल के सूखे को खत्म किया।करियर का 11वां टेस्ट शतक जड़ा।

अहमदाबादः गुजरात के अहमदाबाद में कमाल हो गया। 1979, 1986 और 2007 के बाद यह भारत में एक कैलेंडर वर्ष में एक ही पारी में तीन या अधिक बल्लेबाजों द्वारा शतक बनाने का चौथा अवसर है। ध्रुव जुरेल के बाद उपकप्तान रविंद्र जडेजा ने शतक पूरे किए। दोनों के बीच 206 रन की साझेदारी हुई। जुरेल 125 रन बनाकर आउट हुए। भारत ने वेस्टइंडीज पर 286 रन की बढ़त ले ली और 5 विकेट शेष हैं। 2025 में भारत के लिए किसी नामित विकेटकीपर द्वारा तीसरा शतक हैं। आर पंत ने 2 मारे हैं। एक कैलेंडर वर्ष में सबसे अधिक और 2013 में दक्षिण अफ्रीका के चार के बाद किसी भी टीम के लिए एक कैलेंडर वर्ष में संयुक्त रूप से दूसरा सबसे अधिक शतक। लोकेश राहुल ने घरेलू सरजमीं पर 9 साल के सूखे को खत्म करते दूसरा-करियर का 11वां टेस्ट शतक जड़ा। दूसरे दिन का खेल खत्म हो गया। 

2025 में भारत के लिए एक पारी में तीन शतक-

यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल और आर पंत बनाम इंग्लैंड, लीड्स

शुभमन गिल, रविंद्र जडेजा और वी सुंदर बनाम इंग्लैंड, मैनचेस्टर

केएल राहुल, ध्रुव जुरेल और रविंद्र जडेजा बनाम वेस्टइंडीज, अहमदाबाद।

वारिकन की गेंद पर जडेजा ने पांच छक्के मारे। टेस्ट पारी में विपक्षी गेंदबाज के खिलाफ किसी भारतीय बल्लेबाज द्वारा लगाए गए संयुक्त दूसरे सर्वाधिक छक्के है। केवल एमएस धोनी द्वारा 2006 में सेंट जॉन्स में डेव मोहम्मद की गेंद पर लगाए गए छह छक्कों से पीछे हैं।

विकेटकीपर ध्रुव जुरेल (125), हरफनमौला रविंद्र जडेजा (नाबाद 104) और सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल (100) की शतकीय पारियों से भारत ने दो मैचों की श्रृंखला के शुरुआती टेस्ट के दूसरे दिन शुक्रवार को यहां अपनी पहली पारी में पांच विकेट पर 448 रन बनाकर अपनी स्थिति मजबूत कर ली। वेस्टइंडीज की पहली पारी 162 रन पर सिमटी थी।

भारत ने पांच विकेट शेष रहते 286 रन की बढ़त के साथ मैच पर अपना शिकंजा कस दिया। पिच पर गेंदबाजों के पैर वाले निशान से स्पिनरों को मिल रहे असामान्य उछाल को देखते हुए वेस्टइंडीज के लिए अब पारी की हार को टालना भी मुश्किल होगा।  दिन का खेल खत्म होते समय जडेजा के साथ वाशिंगटन सुंदर (नौ रन) क्रीज पर मौजूद थे।

चौबीस साल के जुरेल ने भारतीय पारी के 116वें ओवर में वेस्टइंडीज के कप्तान रोस्टन चेज के खिलाफ चौके के साथ 190 गेंद में टेस्ट करियर का अपना पहला शतक पूरा किया तो वहीं शानदार लय में चल रहे जडेजा ने इसके 10 ओवर बाद वारिकन के खिलाफ एक रन चुरा कर 168 गेंद में अपना छठा टेस्ट शतक पूरा किया।

इस मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ प्रथम श्रेणी मुकाबले में 140 रन बनाने वाले जुरेल ने 210 गेंद की पारी में 15 चौके और तीन छक्के जड़े। जडेजा ने थोड़ी तेजी से बल्लेबाजी करते हुए अब तक 176 गेंद की पारी छह चौके और पांच बड़े छक्के लगा चुके हैं।  दोनों ने दिन के दूसरे और तीसरे सत्र में पूरी तरह से हावी होते हुए पांचवें विकेट के लिए 206 रन की साझेदारी कर मैच में वेस्टइंडीज के लिए वापसी के रास्ते को लगभग बंद कर दिया। जुरेल ने शतक पूरा करने के बाद आक्रामक रूख अपनाया। वह खारे पियरे की गेंद पर विकेटकीपर शाई होप को कैच देकर आउट हुए।

पियरे के टेस्ट करियर का यह पहला विकेट है। इससे पहले कप्तान शुभमन गिल (100 गेंदों पर 50 रन) और लोकेश राहुल (197 गेंदों पर 100 रन) व्यक्तिगत उपलब्धियां हासिल करने के तुरंत बाद आउट हो गए। राहुल ने घरेलू सरजमीं पर नौ साल के सूखे को खत्म करते हुए अपना दूसरा और करियर का 11वां टेस्ट शतक जड़ा।

राहुल ने 197 गेंद की पारी में 12 चौके जड़े है। घरेलू सरजमीं पर राहुल ने इससे पहले 2016 अपना पहला शतक जड़ा था। उन्होंने तब इंग्लैंड के खिलाफ 199 रन की पारी खेली थी।  दूसरे सत्र के शुरुआती ओवर में ही राहुल के आउट होने के बाद जुरेल ने भारतीय पारी का पहला छक्का लगाया। इसके कुछ देर के बाद जडेजा ने जोमेल वारिकन के खिलाफ दो छक्के जड़े अपने तेवर दिखाये।

वारिकन ने गेंदबाजों के पैर से बने पिच के खुरदुरे हिस्से पर गेंद को टप्पा खिलाकर बल्लेबाजों को परेशान करने की रणनीति अपनाई लेकिन इस जोड़ी ने कदमों के इस्तेमाल के साथ उनकी योजना को कारगर नहीं होने दिया। दोनों ने बड़ा शॉट खेलने का कोई भी मौका जाया नहीं किया। इस दौरान गेंद को क्षेत्ररक्षकों से दूर रख कर रन भी चुराते रहे।

भारतीय टीम ने दिन की शुरुआत दो विकेट 121 रन से की। राहुल ने कप्तान गिल के साथ तीसरे विकेट के लिए 98 रन की साझेदारी कर भारत को बढ़त दिला दी। शानदार लय में चल रहे गिल अर्धशतक पूरा करने के बा चेज की गेंद पर अपना विकेट गंवा बैठे। राहुल ने एकाग्रता के साथ बल्लेबाजी की और दिन की शुरुआत में उन्हें भाग्य का भी साथ मिला जब सील्स की गेंद विकेटकीपर और पहली स्लिप के बीच से निकल गयी। राहुल और गिल ने इसके बाद कोई गलती किये बिना आसानी से रन बनाये।

दोनों ने अच्छी गेंदों को रक्षात्मक खेल के साथ सम्मान दिया तो वहीं लचर गेंदों के खिलाफ रन बनाये। भारतीय पारी के 46वें ओवर में जस्टिन ग्रीव्स के खिलाफ दोनों ने चौके जड़ टीम के स्कोर को 150 रन के पार पहुंचा दिया। गिल ने इस गेंदबाज के खिलाफ एक रन चुराकर 94 गेंद में टेस्ट करियर का आठवां अर्धशतक पूरा किया तो वहीं राहुल ने रिवर्स स्वीप पर चौका जड़ इस ओवर का समापन किया।

गिल हालांकि राहुल की तरह रिवर्स स्वीप करने की कोशिश में चेज की गेंद पर अपना विकेट गंवा बैठे। गेंद उनके बल्ले का ऊपरी किनारा लेकर स्लिप में ग्रीव्स के हाथों में चली गयी। राहुल ने भारतीय पारी के 65वें ओवर में चेज की गेंद पर एक रन चुराकर 190 गेंद में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना दूसरा टेस्ट शतक पूरा किया। वेस्टइंडीज के गेंदबाजों ने शुरुआती सत्र में सटीक लाइन लेंथ से गेंदबाजी की लेकिन भारतीय बल्लेबाजों के सतर्क रवैये के कारण टीम को सिर्फ एक सफलता मिली।

टॅग्स :टीम इंडियाकेएल राहुलशुभमन गिलरवींंद्र जडेजा

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या