अहमदाबादः भारत ने पहला टेस्ट जीत लिया। भारत के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन शनिवार को वेस्टइंडीज को पारी से हार सामना करना पड़ा। भारत ने पहली पारी कल के स्कोर पांच विकेट पर 448 रन पर घोषित करके 286 रन की बढ़त ले ली थी। दूसरी पारी में रविंद्र जडेजा ने 4 और मोहम्मद सिराज ने 3 विकेट अपने नाम किए है।
भारत में वेस्टइंडीज के भारत के खिलाफ पिछले पाँच टेस्ट-
कोलकाता, 2013: पारी और 51 रनों से हार
मुंबई, 2013: पारी और 126 रनों से हार
राजकोट, 2018: पारी और 272 रनों से हार
हैदराबाद, 2018: 10 विकेट से हार
अहमदाबाद, 2025: पारी और 140 रनों से हार
पिछली 15 पारियों में केवल दो बार 200 का आंकड़ा पार किया, उच्चतम स्कोर 253 रहा-
वेस्ट इंडीज की पिछली 15 टेस्ट पारियां
146 (45.1 ओवर)
162 (44.1)
27 (14.3)
143 (52.1)
143 (34.3)
253 (73.2)
141 (33.4)
190 (63.2)
244 (66.1)
163 (41.1)
123 (36.3)
137 (25.2)
185 (50)
146 (65)
152 (46.1)
भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी कल के स्कोर पांच विकेट पर 448 रन पर घोषित करके वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन शनिवार को सुबह 286 रन की बढ़त ले ली। भारत के लिये केएल राहुल (100), ध्रुव जुरेल (125) और रविंद्र जडेजा (नाबाद 104) ने शतक लगाये। सुबह पिच से मिलने वाली मदद का फायदा लेने के लिये ही पारी समाप्ति की घेाषणा की गई।