Captain Rohit Sharma's message: आईपीएल नीलामी में श्रेयस तीसरे सबसे महंगे खिलाड़ी, प्लेइंग 11 से बाहर, रोहित बोले-मध्यक्रम में हरफनमौला की जरूरत

Captain Rohit Sharma's message: पहले टी20 में श्रेयस अय्यर (12.25 करोड़), शार्दुल ठाकुर (10.75 करोड़) और आवेश खान (10 करोड़) को बाहर बैठना पड़ा।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: February 17, 2022 19:08 IST

Open in App
ठळक मुद्देरुतुराज गायकवाड़ (छह करोड़) और मोहम्मद सिराज (सात करोड़) भी बाहर रहे।दीपक हुड्डा पौने छह करोड़ और कुलदीप यादव दो करोड़ रुपये में बिके हैं।भारतीय टीम की रिजर्व बेंच की आईपीएल में कीमत 50 करोड़ रुपये से अधिक थी। 

Captain Rohit Sharma's message: श्रेयस अय्यर भले ही आईपीएल की मेगा नीलामी में तीसरे सबसे महंगे बिके खिलाड़ी हों लेकिन भारत की टी20 टीम में जगह बनाने के लिये उन्हें हरफनमौला प्रदर्शन करना होगा क्योंकि कप्तान रोहित शर्मा के अनुसार टीम को मध्यक्रम में इसी की जरूरत है।

श्रेयस के लिये बुधवार का दिन मिला जुला रहा। कोलकाता नाइट राइडर्स ने उन्हें आईपीएल में अपनी टीम का कप्तान बनाया लेकिन शाम को उन्हें पता चला कि वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 मैच में भारतीय टीम में उनके लिये जगह नहीं है। रोहित ने दूसरे मैच में छह विकेट से मिली जीत के बाद कहा ,‘‘ श्रेयस अय्यर जैसे खिलाड़ी को बाहर बैठना पड़ रहा है।

यह बहुत कठिन है लेकिन टीम की जरूरत के हिसाब से फैसला लिया गया। हमें मध्यक्रम में हरफनमौला की जरूरत है।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ टीम में इस तरह की प्रतिस्पर्धा देखकर अच्छा लग रहा है।’’ भारतीय कप्तान ने कहा ,‘‘ श्रेयस को हमने बताया है कि विश्व कप से पहले टीम को एक हरफनमौला की जरूरत है। वे सभी चतुर और पेशेवर खिलाड़ी हैं और समझते हैं कि टीम सर्वोपरि है।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ अंतिम एकादश का चयन कई मानदंडों को ध्यान में रखकर किया जाता है। विरोधी टीम , हालात, मैदान का आकार वगैरह । कई बार बाहर होने वाले खिलाड़ियों के लिये काफी कठिन होता है लेकिन हम स्पष्ट संदेश दे रहे हैं । हमें टीम को सबसे पहले रखना है।’’ रोहित ने मैच से पहले भी कहा था कि आईपीएल के समीकरणों के आधार पर वह टीम नहीं बनायेंगे।

उन्होंने ऐसा ही किया जब श्रेयस (12.25 करोड़), शार्दुल ठाकुर (10.75 करोड़) और आवेश खान (10 करोड़) को बाहर बैठना पड़ा। वहीं आईपीएल टीमों द्वारा रिटेन किये गए रुतुराज गायकवाड़ (छह करोड़ रूपये) और मोहम्मद सिराज (सात करोड़) भी बाहर रहे। दीपक हुड्डा पौने छह करोड़ और कुलदीप यादव दो करोड़ रुपये में बिके हैं यानी भारतीय टीम की रिजर्व बेंच की आईपीएल में कीमत 50 करोड़ रुपये से अधिक थी। 

टॅग्स :भारतीय क्रिकेट टीमरोहित शर्माश्रेयस अय्यरआईसीसीबीसीसीआईवेस्टइंडीज क्रिकेट टीम
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या