रोहित शर्मा ने 63 रनों की पारी खेलकर बनाया यह खास रिकॉर्ड, कप्तान कोहली ने 1 घंटे में ही तोड़ डाला

रोहित शर्मा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 63 रनों की पारी खेलकर साल 2019 का एक खास रिकॉर्ड अपने नाम किया, लेकिन कप्तान विराट कोहली ने एक घंटे में ही उसे तोड़ दिया।

By सुमित राय | Updated: December 23, 2019 09:00 IST

Open in App
ठळक मुद्देरोहित शर्मा ने 2019 का खास रिकॉर्ड अपने नाम किया, लेकिन कोहली ने एक घंटे में ही तोड़ दिया।रोहित 63 रनों की पारी खेली और साल 2019 में क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में 2455 रन जुटाए।कप्तान कोहली ने 85 रनों की पारी खेलकर रोहित को पीछे छोड़ा और इस साल 2455 रन जुटाए।

भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने रविवार को सभी प्रारूपों में सलामी बल्लेबाज के तौर पर एक कैलेंडर वर्ष में सबसे ज्यादा रन बनाने के साथ सनथ जयसूर्या के 22 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिया। इसके अलावा रोहित शर्मा साल 2019 में क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने, लेकिन कप्तान विराट कोहली ने एक घंटे में ही उन्हें पीछे छोड़ दिया।

रोहित शर्मा ने 63 गेंदों में 63 रनों की पारी खेली और साल 2019 में क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में 2442 रन जुटाए। इसके साथ ही रोहित शर्मा 2019 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए, लेकिन रोहित के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने उतरे कप्तान कोहली ने 85 रनों की पारी खेलकर रोहित को पीछे छोड़ दिया। कोहली ने सभी प्रारूपों में साल 2019 में 2455 रन जुटाए।

क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड श्रीलंका के कुमार संगकारा ने नाम है, जिन्होंने साल 2014 में 2868 रन बनाए थे। इसके बाद दूसरे नंबर पर रिकी पोंटिंग हैं, जिन्होंने 2005 में 2833 रन बनाए थे। कोहली ने साल 2017 में 2818 रन बनाए थे और इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं।

रोहित शर्मा सलामी बल्लेबाज के तौर पर कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए। इससे पहले यह रिकॉर्ड श्रीलंका के सनथ जयसूर्या के नाम था, जिन्होंने साल 1997 में कैलेंडर वर्ष में 2387 रन जोड़े थे। जिन सलामी बल्लेबाजों ने एक सत्र में शानदार प्रदर्शन किया है, उसमें वीरेंद्र सहवाग (2008 में 2355 रन) और मैथ्यू हेडन (2003 में 2349 रन) शामिल हैं।

टॅग्स :रोहित शर्माविराट कोहलीक्रिकेट रिकॉर्डभारत Vs वेस्टइंडीजसनथ जयसूर्याकुमार संगकारावीरेंद्र सहवागभारतीय क्रिकेट टीम

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या