वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने हैट्रिक अपने नाम कर ली। जमका में 31 अगस्त को दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन बुमराह ने ये कारनाम किया। इसी के साथ वह टेस्ट में हैट्रिक लेने वाले तीसरे भारतीय बन गए हैं।
टेस्ट में हैट्रिक लेने वाले भारतीय:
हरभजन सिंह बनाम ऑस्ट्रेलिया, कोलकाता 2001
इरफान पठान बनाम पाकिस्तान, कराची, 2006
जसप्रीत बुमराह बनाम वेस्टइंडीज, किंगस्टन, 2019
नौवें ओवर की पहली गेंद पर डैरेन ब्रावो (4) कोई रन नहीं बना सके। अगली बॉल पर केएल राहुल ने उनका कैच लपक लिया। वेस्टइंडीज ने रिव्यू लिया, जो बेकार गया। इसके बाद शमर ब्रुक्स (0) क्रीज पर आए और पहली ही गेंद पर पगबाधा आउट हो गए।
अब बुमराह हैट्रिक पर आ चुके थे। सभी की धड़कनें तेज हो चुकी थीं। बॉल रोस्टन चेज के पैड से जा टकराई। विकेटकीपर समेत पीछे खड़े सभी साथी खिलाड़ियों ने शोर मचाया, लेकिन बुमराह दोनों हाथ खड़े करके हैट्रिक चूकने का अफसोस जता रहे थे।
इसी बीच कप्तान कोहली ने बुमराह को बताया कि बॉल सीधे बल्लेबाज के पैड पर लगी है, हालांकि बुमराह को यकीन नहीं आ रहा था। कोहली ने तुरंत रिव्यू लिया, जिसमें चेज साफतौर पर आउट नजर आए। सभी खिलाड़ियों ने बुमराह को हैट्रिक की बधाई दी। बुमराह को अभी भी मानो यकीन ही नहीं हो रहा था।