IND vs WI, 2nd Test: इशांत शर्मा ने सभी को चौंकाया, जड़ दिया करियर का पहला अर्धशतक

इस बल्लेबाज ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अब तक एक भी छक्का नहीं जड़ा है, बात अगर चौकों की करें, तो उनकी संख्या 86 है।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: September 01, 2019 12:01 AM

Open in App

वेस्टइंडीज के खिलाफ जमैका में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन इशांत शर्मा ने अर्धशतक जड़ा। ये उनके अंतर्राष्ट्रीय करियर की पहली फिफ्टी रही। इशांत ने ये अर्धशतक 69 गेंदों में पूरा किया। उन्होंने 80 गेंदों में 7 चौकों की मदद से 57 रन टीम के खाते में जोड़े।

इशांत शर्मा ने 92 टेस्ट की 126 पारियों में 703 रन बनाए हैं। वहीं 80 वनडे मैचों की 28 पारियों में उन्होंने महज 72 रन अपने नाम किए हैं। बात अगर टी20 अंतर्राष्ट्रीय की करें, तो इशांत ने 14 मैचों की 3 इनिंग में महज 8 ही रन बनाए हैं।

टेस्ट में इशांत शर्मा का सर्वोच्च स्कोर:

57 - बनाम वेस्टइंडीज, जमैका (2019)31*- बनाम श्रीलंका, गॉल (2010)31- बनाम ऑस्ट्रेलिया, मोहाली (2010)27- बनाम श्रीलंका, कोलंबो (2010)26- बनाम न्यूजीलैंड, वेलिंगटन (2014) 

इशांत शर्मा की आईपीएल में बल्लेबाजी देखें, तो उन्होंने 89 मैचों की 25 पारियों में भी सिर्फ 55 ही रन जुटाए हैं। इस बल्लेबाज ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अब तक एक भी छक्का नहीं जड़ा है, बात अगर चौकों की करें, तो उनकी संख्या 86 है।

टॅग्स :भारत Vs वेस्टइंडीजभारतीय क्रिकेट टीमवेस्टइंडीज क्रिकेट टीमविराट कोहलीमयंक अग्रवालइशांत शर्माहनुमा विहारी

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या