IND vs WI, 2nd Test: भारत ने वेस्टइंडीज को 257 रन से हराया, टेस्ट सीरीज में 2-0 से क्लीन स्वीप

IND vs WI, 2nd Test: भारत ने अपनी दूसरी इनिंग 168/4 के स्कोर पर घोषित की। इसी के साथ मेहमान टीम ने वेस्टइंडीज को जीत के लिए 468 रन का विशाल टारगेट दिया।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Updated: September 3, 2019 00:14 IST

Open in App

टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को जमैका में दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन 257 रन से मात देकर टेस्ट सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली। जीत के लिए 468 रन के टारगेट का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज अपनी दूसरी पारी में महज 210 रन पर ऑलआउट हो गई। इसी के साथ भारत ने टी20, वनडे के बाद टेस्ट सीरीज पर भी कब्जा कर लिया।

पहली पारी में टीम इंडिया का विशाल स्कोर: टॉस हारकर बल्लेबाजी करते हुए भारत ने अपनी पहली पारी में 416 रन बनाए। इस दौरान टीम इंडिया की ओर से मयंक अग्रवाल (55), विराट कोहली (76) और इशांत शर्मा (57) ने अर्धशतकीय पारी खेली, जबकि हनुमा विहारी (111) ने अपना पहला शतक जड़ा। वेस्टइंडीज की ओर से कप्तान जेसन होल्डर ने 5, जबकि रहकीम कॉर्नवाल ने 3 विकेट चटकाए। उनके अलावा कीमार रोच-क्रेग ब्रैथवेट को 1-1 सफलता हाथ लगी।

वेस्टइंडीज को नहीं मिला फॉलोऑन: वेस्टइंडीज की टीम इसके जवाब में अपनी पहली पारी में सिर्फ 47.1 ओवरों का ही सामना कर सकी और 117 रन पर ऑलआउट हो गई। इस टीम की ओर से शिमरोन हेटमायर (34) और जेसन होल्डर (18) ने सर्वाधिक रन बनाए। भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने 6, जबकि मोहम्मद शमी ने 2 विकेट झटके। इनके अलावा इशांत शर्मा और रवींद्र जडेजा को 1-1 सफलता हाथ लगी। पहली पारी के आधार पर भारत के पास 299 रन की लीड थी, इसके बावजूद उसने वेस्टइंडीज को फॉलोऑन नहीं दिया। 

भारत की दूसरी पारी: दूसरी पारी में भारत की शुरुआत खराब रही और उसे मयंक अग्रवाल (4) के रूप में जल्द पहला झटका लगा। भारत की दूसरी पारी के 21वें ओवर में रोच ने लगातार दो विकेट झटके, जिसने टीम इंडिया को बैकफुट पर ला दिया।

यहां से अजिंक्य रहाणे ने हनुमा विहारी के साथ पांचवें विकेट के लिए नाबाद 111 साझेदारी कर टीम को संभाला। रहाणे 64, जबकि हनुमा विहारी 53 रन बनाकर नॉटआउट रहे। भारत ने अपनी दूसरी इनिंग 168/4 के स्कोर पर घोषित की। वेस्टइंडीज की ओर से कीमार रोच को 3 और जेसन होल्डर को 1 विकेट हाथ लगा।

वेस्टइंडीज की दूसरी पारी: जीत के लिए विशाल स्कोर का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज को जल्द दो झटके लग गए। सलामी बल्लेबाज क्रैग ब्रैथवेट 3, जबकि जॉन कैंपबेल 16 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। तीसरे दिन डैरेन ब्रावो (नाबाद 23) के हेलमेट से गेंद टकराई थी, जिसके बाद आज वह बल्लेबाजी के लिए जरूर आए, लेकिन जल्द वापस लौट गए।

चौथे दिन के पहले सत्र में भारत को विकेट के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी। वेस्टइंडीज ने तीसरे विकेट के लिए 60 रन जोड़े। रोस्टन चेज (12) रन बनाकर पवेलियन लौटे। ब्रावो के सब्सीट्यूट के रूप में जरमाइन ब्लैकवुड मैदान पर आए। ब्रुक्स ने ब्लैकवुड के साथ अर्धशतकीय साझेदारी कर टीम को संभालने की कोशिश की। ब्लैकवुड 38, जबकि ब्रुक्स 50 रन बनाकर पवेलियन लौटे, लेकिन टीम को जीत ना दिला सके। भारत की ओर से मोहम्मद शमी-रवींद्र जडेजा को 3-3 विकेट हाथ लगे। उनके अलावा इशांत शर्मा ने 2, जबकि जसप्रीत बुमराह ने 1 शिकार किया।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं :

भारत : विराट कोहली (कप्तान), मयंक अग्रवाल, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह।

वेस्टइंडीज : जेसन होल्डर (कप्तान), क्रैग ब्रैथवेट, जॉन कैम्पबेल, जहार हैमिल्टन (विकेटकीपर), शमर ब्रुक्स, डैरेन ब्रावो, शिमरोन हेटमायर, रोस्टन चेस, रहकीम कॉर्नवाल, शेनन गेब्रियल और केमार रोच।

टॅग्स :भारत Vs वेस्टइंडीजभारतीय क्रिकेट टीमवेस्टइंडीज क्रिकेट टीमविराट कोहलीमयंक अग्रवालइशांत शर्माहनुमा विहारीजसप्रीत बुमराहरवींंद्र जडेजामोहम्मद शमी

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या