Ind Vs WI 1st ODI: युजवेंद्र चहल का 'चौका', टीम इंडिया के सामने 177 रन, वेस्टइंडीज 43.5 ओवर में आल आउट

Ind Vs WI 1st ODI: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने रविवार को यहां वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

By सतीश कुमार सिंह | Updated: February 6, 2022 17:00 IST

Open in App
ठळक मुद्दे9.5 ओवर में 49 रन देकर 4 विकेट निकाले।  युजवेंद्र चहल ने कमाल का प्रदर्शन किया। रोहित टीम में वापसी कर रहे हैं।

Ind Vs WI 1st ODI: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कमाल का प्रदर्शन किया। 1000वां मैच में टॉस जीता। वेस्टइंडीज की टीम 176 रन पर आउट हो गई। टीम इंडिया के सामने 177 रन का लक्ष्य है। युजवेंद्र चहल ने कमाल का प्रदर्शन किया। 9.5 ओवर में 49 रन देकर 4 विकेट निकाले। 

वेस्टइंडीज की टीम तीन मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में भारत के खिलाफ रविवार को यहां बल्लेबाजी का निमंत्रण मिलने पर 43. 5 ओवर में 176 रन पर आउट हो गयी। वेस्टइंडीज के लिए पूर्व कप्तान जेसन होल्डर ने सबसे ज्यादा 57 रन बनाये। भारत की ओर से युजवेन्द्र चहल ने चार और वाशिंगटन सुदर ने तीन विकेट लिये।

आईसीसी की पहली टीम...

50 वनडे: इंग्लैंड (जनवरी 1980)

100 वनडे: ऑस्ट्रेलिया (जनवरी 1984)

500 वनडे: पाकिस्तान (जून 2001)

1000 वनडे: भारत (फरवरी 2022)।

बाएं पैर की मांसपेशियों में चोट के कारण दक्षिण अफ्रीका दौरे से बाहर रहने के बाद रोहित टीम में वापसी कर रहे हैं। भारत ने टीम में वापसी कर रहे स्पिनर कुलदीप यादव और दीपक चाहर को अंतिम एकादश में मौका नहीं दिया है। युजवेंद्र चहल के साथ स्पिनर की भूमिका वाशिंगटन सुंदर निभा रहे हैं।

शारदुल ठाकुर, प्रसिद्ध कृष्णा और मोहम्मद सिराज तेज गेंदबाज विभाग की जिम्मेदारी संभालेंगे। वेस्टइंडीज ने स्पिन विभाग में हेडन वाल्श जूनियर पर अकील हुसैन को तरजीह दी है। सलामी बल्लेबाज ब्रेंडन किंग की टीम में वापसी हुई है।

टॅग्स :भारतीय क्रिकेट टीमयुजवेंद्र चहलविराट कोहलीरोहित शर्मा
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या