Ind Vs WI 1st ODI: 1000वें मैच में जीत, रोहित शर्मा की कप्तानी पारी, वेस्टइंडीज को 6 विकेट से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त

Ind Vs WI 1st ODI: भारतीय टीम ने अपने 1000वें एकदिवसीय मैच में नये कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई में टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया।

By सतीश कुमार सिंह | Updated: February 6, 2022 19:48 IST

Open in App
ठळक मुद्देभारतीय गेंदबाजों ने कसी हुई गेंदबाजी की।वेस्टइंडीज की टीम शुरुआती पावरप्ले में एक विकेट पर 39 रन ही बना सकी।वाशिंगटन सुंदर ने 12वें ओवर में वेस्टइंडीज को दोहरा झटका दिया।

Ind Vs WI 1st ODI: भारत ने वेस्टइंडीज को 6 विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली। टीम इंडिया के लिए 1000वें मैच है। दुनिया की पहली टीम बन गई है। कप्तान रोहित शर्मा ने 51 बॉल में 60 रन की पारी खेली। जिसमें 10 चौका और 1 छक्का शामिल है। 

भारत ने तीन मैचों की सीरीज के पहले एकदिवसीय में वेस्टइंडीज को रविवार को यहां छह विकेट से शिकस्त दी। भारतीय टीम ने अपने 1000वें एकदिवसीय में जीत के लिए मिले 177 रन के लक्ष्य को 28 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। भारत के लिए कप्तान रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा 60 रन बनाये।

युजवेन्द्र चहल और वाशिंगटन सुंदर की फिरकी गेंदबाजी के सामने वेस्टइंडीज की टीम तीन मैचों की सीरीज के पहले एकदिवसीय में 43.5 ओवर में 176 रन पर आउट गयी। चहल ने 9.5 ओवर में 49 रन देकर चार विकेट लिये जबकि सुंदर ने नौ ओवर में 30 रन खर्च कर तीन विकेट चटकाये। प्रसिद्ध कृष्णा को दो तो वहीं मोहम्मद सिराज को एक सफलता मिली।

वेस्टइंडीज की टीम एक समय 23वें ओवर में 79 रन पर सात विकेट गंवाकर मुश्किल में थी लेकिन पूर्व कप्तान जेसन होल्डर और फैबियन ऐलन ने आठवें विकेट के लिए 78 रन की साझेदारी कर टीम को मुश्किल परिस्थितियों से बाहर निकाला। होल्डर ने 71 गेंद की पारी में चार छक्कों की मदद से 57 रन बनाये।

टॅग्स :भारतीय क्रिकेट टीमवेस्टइंडीज क्रिकेट टीमरोहित शर्माविराट कोहलीआईसीसीबीसीसीआई
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या