Virat Kohli's 100th Test: टीम इंडिया कोहली को 'विराट' तोहफा देगी, बुमराह बोले- विशेष उपलब्धि कड़ी मेहनत और समर्पण का प्रमाण

Virat Kohli's 100th Test: श्रीलंका के खिलाफ चार मार्च से यहां शुरू होने वाला टेस्ट विराट कोहली का 100वां टेस्ट मैच होगा। जसप्रीत बुमराह ने 2018 में कोहली की कप्तानी में ही अपना पहला टेस्ट मैच खेला था।

By सतीश कुमार सिंह | Updated: March 1, 2022 19:16 IST

Open in App
ठळक मुद्देदूसरा टेस्ट भी एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में 50 प्रतिशत क्षमता वाला होगा।मोहाली टेस्ट में दर्शकों को अनुमति नहीं दी गयी है। कोहली को इस विशेष अवसर पर कुछ उपहार देंगे।

Virat Kohli's 100th Test: टीम इंडिया के उप-कप्तान जसप्रीत बुमराह ने मंगलवार को कहा कि टीम श्रीलंका के खिलाफ मोहाली में पहला मैच जीतकर विराट कोहली को तोहफा देगी। खेल के सबसे लंबे प्रारूप में विराट कोहली का 100 वां मैच भी होगा।

पीसीए स्टेडियम में पहला टेस्ट दर्शकों के बिना होगा। कोविड के कारण बैन कर दिया गया है। श्रीलंका के खिलाफ T20I सीरीज लखनऊ और कोलकाता दोनों जगह दर्शकों के साथ खेली गई थी, वहीं बेंगलुरु में दूसरा टेस्ट भी एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में 50 प्रतिशत क्षमता वाला होगा।

हालांकि, पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन ने पिछले हफ्ते पुष्टि की कि मोहाली में पहला टेस्ट कोविड -19 का हवाला देते हुए दर्शकों के बिना खेला जाएगा। पीसीए के कोषाध्यक्ष आरपी सिंगला ने बताया कि यह फैसला भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के निर्देश के तहत लिया गया है।

बुमराह ने विराट कोहली की अगुवाई में ही टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया और अब जबकि यह स्टार बल्लेबाज अपना 100वां टेस्ट मैच खेलने की तैयारी कर रहा है तब भारतीय तेज गेंदबाजी के अगुआ और वर्तमान में उप कप्तान ने कहा कि यह विशिष्ट उपलब्धि उनके पूर्व कप्तान की कड़ी मेहनत और समर्पण का प्रमाण है।

बुमराह ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘यह किसी भी खिलाड़ी के लिये विशेष उपलब्धि होती है। यह उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण का प्रमाण है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘अपने देश के लिये 100 टेस्ट मैच खेलना विशिष्ट अवसर होता है और उन्होंने भारतीय टीम की सफलता में बहुत अधिक योगदान दिया है और भविष्य में भी ऐसा करेंगे।’’

बुमराह से पूछा गया कि क्या वह कोहली को इस विशेष अवसर पर कुछ उपहार देंगे, उन्होंने कहा, ‘‘अगर भारतीय टीम जीत दर्ज करती है तो फिर इससे बेहतर तोहफा कुछ नहीं हो सकता है। वह (कोहली) एक क्रिकेटर के रूप में अपना सर्वश्रेष्ठ देना पसंद करते हैं।’’

मोहाली टेस्ट में दर्शकों को अनुमति नहीं दी गयी है। इस बारे में बुमराह ने कहा, ‘‘हम अभी केवल उस चीज पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं जो हमारे नियंत्रण में है। यदि दर्शक आते तो हमारा हौसला बढ़ता लेकिन यह ऐसी चीज हैं जिस पर हमारा नियंत्रण नहीं है। हमारे पास इसको लेकर कोई अधिकार नहीं हैं। हम नियम तय नहीं करते।’’

टॅग्स :भारतीय क्रिकेट टीमविराट कोहलीजसप्रीत बुमराहपंजाबरोहित शर्माबीसीसीआई
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या