भारत और श्रीलंका के बीच गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाने वाला पहला टी20 मैच बारिश के कारण रविवार को बिना गेंद फेंके रद्द कर दिया गया। बारिश के कारण पिच गीली हो गई थी और इसके सुखाने के लिए जिन चीजों का इस्तेमाल किया गया वह पहली बार हुआ और दर्शकों के लिए हैरान करने वाला था।
दरअसल, भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। टॉस के करीब 10 मिनट बाद धीमे-धीमे बारिश शुरू हो गई, जो बढ़ती गई, जिसके बाद पिच और मैदान को कवर कर दिया गया। बारिश रुकने के बाद जब पिच से कवर हटाए गए तो पिच के कुछ हिस्सों पर पानी गिर गया था। इसके बाद पूरा ड्रामा शुरू हुआ और पिच को सुखाने की प्रक्रिया शुरू हुई।
ग्राउंड स्टाफ ने मैच रेफरी और अंपायरों से सलाह के बाद पिच को सुखाने के लिए पहले वैक्यूम क्लीनर का प्रयोग किया गया। जब वैक्यूम क्लीन से बात नहीं बनी तो ग्राउंड स्टाफ ने हेयर ड्रायर और फिर स्टीम आयरन का भी प्रयोग करना पड़ा। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ होगा, जिसमें इन सब चीजों का इस्तेमाल पिच को सुखाने के लिए क्या गया। हालांकि इसके बावजूद बात नहीं बनी और मैच बिना कोई गेंद फेंक रद्द कर दिया गया।
बता दें कि भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच गुवाहाटी में खेला जाना था, जो बारिश के कारण बिना कोई गेंद फेंके रद्द कर किया गया। मैच 7 बजे शुरू होना था, लेकिन टॉस के बाद हुई बारिश के कारण पिच खराब हो गई और अंपायरों ने 3 घंटे के इंतजार के बाद 10 बजे मैच को रद्द करने का फैसला किया।
साल 2020 के पहले मैच के लिए भारतीय फैंस के बीच जबरदस्त जोश देखने को मिला और मैच के लिए सभी 27 हजार टिकट बिक गए थे। फैंस मैच शुरू होने के लिए 3 घंटे से ज्यादा समय का इंतजार किया, लेकिन उनको निराशा हाथ लगी।