Ind Vs SL: रविचंद्रन अश्विन ने रचा इतिहास, टेस्ट विकेट के मामले में कपिल देव को पछाड़ा, पहले नंबर पर ये दिग्गज, देखें वीडियो

Ind Vs SL: श्रीलंका ने भारत के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन रविवार को चाय तक दूसरी पारी में चार विकेट 120 रन पर गंवा दिये।

By सतीश कुमार सिंह | Updated: March 6, 2022 15:51 IST

Open in App
ठळक मुद्देभारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए। पहले नंबर पर टीम इंडिया के पूर्व कोच अनिल कुंबले हैं। श्रीलंका को पहली पारी में 174 रन पर आउट करके पारी से जीत की ओर कदम रख दिया।

Ind Vs SL: सीनियर ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने कपिल देव के 434 टेस्ट विकेट की रिकॉर्ड को तोड़ दिया। वह भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए। पहले नंबर पर टीम इंडिया के पूर्व कोच अनिल कुंबले हैं। 435 विकेट के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं।

अश्विन ने 85वें टेस्ट में इस आंकड़े को छुआ जबकि कपिल ने 131 टेस्ट में इतने विकेट लिये थे। कपिल और अश्विन के दौर, परिस्थितियों और विरोधी टीमों को देखते हुए तुलना नहीं की जा सकती और दोनों की गेंदबाजी भी अलग है। सिर्फ आंकड़ों की बात करें तो तमिलनाडु के स्पिनर अश्विन की यह बहुत बड़ी उपलब्धि है।

लाहिरू तिरिमन्ने को अश्विन ने पहले सत्र में अपना 433वां शिकार बनाया। अश्विन ने नयी गेंद संभालते हुए तिरिमन्ने को दूसरी स्लिप में रोहित के हाथों लपकवाया। लंच के बाद पाथुम निसांका को विकेट के पीछे ऋषभ पंत के हाथों लपकवाकर अश्विन ने 434 विकेट पूरे किये। चरित असलंका को विराट कोहली को हाथों कैच कराकर कपिलदेव का रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया।

अश्विन भारत के लिये टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए जिन्होंने 434 विकेट लेने वाले कपिल देव को पीछे छोड़ा । 35 वर्ष के अश्विन ने श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट में यह उपलब्धि हासिल की । उन्होंने इस मैच से पहले 430 विकेट लिये थे और श्रीलंका की पहली पारी में दो तथा दूसरी पारी के तीन और विकेट चटकाये ।

कपिल ने 131 मैचों में यह उपलब्धि हासिल की थी । भारत के महान लेग स्पिनर अनिल कुंबले 132 मैचों में 619 विकेट ले चुके हैं । अश्विन ने दूसरी पारी में पाथुम निसांका का विकेट लेकर कपिल की बराबरी की और चरित असालांका को 435वां शिकार बनाया । पहली पारी में उन्होंने 49 रन देकर दो विकेट लिये थे ।

अश्विन टेस्ट क्रिकेट में 400 से अधिक विकेट लेने वाले चौथे भारतीय गेंदबाज हैं । वह सर्वाधिक टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में नौवें नंबर पर पहुंच गए । उन्होंने न्यूजीलैंड के रिचर्ड हैडली (431) और श्रीलंका के रंगाना हेराथ (433) को भी पछाड़ा । भारत के कुंबले, अश्विन, कपिल देव और हरभजन सिंह की 400 से अधिक टेस्ट विकेट ले चुके हैं ।

लेकिन इसमें नायक साबित हुए जडेजा जिन्होंने 13 ओवर में 41 रन देकर पांच विकेट लिये। श्रीलंकाई टीम 45 ओवर में आउट हो गई। श्रीलंका ने आखिरी छह विकेट 13 रन के भीतर गंवा दिये। बाकी बल्लेबाज खराब शॉट खेलकर अपना विकेट गंवा बैठे। जडेजा ने टेस्ट क्रिकेट में पारी के पांच विकेट लेने का कारनामा 20वीं बार किया है।

भारत के लिए सर्वाधिक टेस्ट विकेट

619 अनिल कुंबले

435 आर अश्विन *

434 कपिल देव

417 हरभजन सिंह

311 जहीर खान/इशांत शर्मा।

टॅग्स :रविचंद्रन अश्विनरवींंद्र जडेजाकपिल देवअनिल कुंबलेविराट कोहली
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या