Ind Vs SL: देश के शीर्ष आलराउंडर रविंद्र जडेजा ने कमाल का प्रदर्शन किया। 228 गेंद में 175 नाबाद रन की पारी खेली, जिसमें 13 चौके और 3 छक्के शामिल हैं। टीम इंडिया ने 574 पर पर पारी घोषित कर दी। जडेजा ने धमाल मचाते हुए तीन बल्लेबाजों के साथ 100 प्लस की पार्टनरशिप की।
भारत ने श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट क्रिकेट मैच के दूसरे दिन शनिवार को यहां चाय के विश्राम से ठीक पहले अपनी पहली पारी आइ विकेट पर 574 रन बनाकर समाप्त घोषित की। भारत की तरफ से रविंद्र जडेजा ने सर्वाधिक नाबाद 175 रन बनाये जबकि श्रीलंका के लिये सुरंगा लखमल, विश्व फर्नांडो और लेसिथ एम्बुलडेनिया ने दो-दो विकेट लिये।
जडेजा और अश्विन ने सातवें विकेट के लिये 130 रन जोड़े, जिससे श्रीलंका की वापसी की संभावनाओं को भी करारा झटका लगा। इन दोनों के शानदार प्रयास से भारत ने पहले सत्र में 27 ओवरों में 111 रन जोड़े। स्पिन जोड़ीदार रविचंद्रन अश्विन ने अर्धशतक जमाया। रविंद्र और जयंत यादव ने आठवें विकेट के लिए 109 रन जोड़े।
रविंद्र जडेजा और मोहम्मद शमी ने नौवें विकेट लिए 103 नाबाद रन जोड़े। टीम इंडिया दुनिया की तीसरी टीम हो गई है। 5वें विकेट के गिरने के बाद एक पारी में तीन 100+ पार्टनरशिप हुई। इससे पहले वेस्टइंडीज ने भारत के खिलाफ 1948 में और ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के खिलाफ 2011 में ये मुकाम हासिल कर चुके है।
5वें विकेट के गिरने के बाद एक पारी में तीन 100+ पार्टनरशिप
वेस्टइंडीज बनाम भारत, दिल्ली, 1948
इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया, सिडनी, 2011
भारत बनाम श्रीलंका, मोहाली, 2022।
एक पारी में तीन 100+ साझेदारियों में शामिल भारतीय बल्लेबाज
वी कांबली बनाम जिम्बाब्वे दिल्ली 1993
आर द्रविड़ बनाम पाक रावलपिंडी 2004
वी सहवाग बनाम पाक मोहाली 2005
के नायर बनाम इंग्लैंड चेन्नई 2016
आर जडेजा बनाम श्रीलंका मोहाली 2022।