Ind vs SL, 3rd T20: टीम इंडिया ने तीसरे टी20 में किए 3 बड़े बदलाव, 2 चेंज के साथ उतरी श्रीलंकाई टीम

पुणे में खेले जा रहे तीसरे टी20 मैच में भारतीय टीम तीन बदलाव के साथ उतरी है, वहीं श्रीलंका ने तीन बदला किए हैं।

By सुमित राय | Updated: January 10, 2020 18:52 IST

Open in App
ठळक मुद्देश्रीलंकाई कप्तान मलिंगा ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला किया है।तीन मैचों की टी20 सीरीज में टीम इंडिया 1-0 से आगे चल रही है।

श्रीलंका के कप्तान लसिथ मलिंगा ने भारत के खिलाफ पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले जा रहे तीसरे टी20 मैच में टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया है। तीन मैचों की सीरीज में भारतीय टीम 1-0 से आगे चल रही है। भारतीय टीम ने इंदौर में खेले गए दूसरे मैच में श्रीलंका को 7 से हराया था, जबकि गुवाहाटी में खेला गया पहला मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था।

इस मैच में भारतीय टीम तीन बदलाव के साथ उतरी है, वहीं श्रीलंका ने तीन बदला किए हैं। कप्तान कोहली ने ऋषभ पंत की जगह विकेटकीपर संजू सैमसन को टीम में शामिल किया है, जबकि शिवम दुबे की जगह मनीष पाण्डेय और कुलदीप यादव की जगह युजवेंद्र चहल को मौका दिया है। एंजेलो मैथ्यूज और लक्षण संदकाना को टीम में जगह मिली है।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं-

भारत :विराट कोहली (कप्तान), केएल राहुल, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, मनीष पाण्डेय, संजू सैमसन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह और नवदीप सैनी।

श्रीलंका : लसिथ मलिंगा (कप्तान), दानुष्का गुणाथिलका, अविश्का फर्नाडो, कुशल परेरा (विकेटकीपर), ओशाडा फर्नांडो, एंजेलो मैथ्यूज, धनंजय डी सिल्वा, दासुन शनका, लक्षण संदकाना, वानिंडु हसारंगा और लहिरु कुमारा।

टॅग्स :भारत vs श्रीलंकाभारतीय क्रिकेट टीमश्रीलंका क्रिकेट टीमविराट कोहलीलसिथ मलिंगा

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या