श्रीलंका के कप्तान लसिथ मलिंगा ने भारत के खिलाफ पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले जा रहे तीसरे टी20 मैच में टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया है। तीन मैचों की सीरीज में भारतीय टीम 1-0 से आगे चल रही है। भारतीय टीम ने इंदौर में खेले गए दूसरे मैच में श्रीलंका को 7 से हराया था, जबकि गुवाहाटी में खेला गया पहला मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था।
इस मैच में भारतीय टीम तीन बदलाव के साथ उतरी है, वहीं श्रीलंका ने तीन बदला किए हैं। कप्तान कोहली ने ऋषभ पंत की जगह विकेटकीपर संजू सैमसन को टीम में शामिल किया है, जबकि शिवम दुबे की जगह मनीष पाण्डेय और कुलदीप यादव की जगह युजवेंद्र चहल को मौका दिया है। एंजेलो मैथ्यूज और लक्षण संदकाना को टीम में जगह मिली है।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं-
भारत :विराट कोहली (कप्तान), केएल राहुल, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, मनीष पाण्डेय, संजू सैमसन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह और नवदीप सैनी।
श्रीलंका : लसिथ मलिंगा (कप्तान), दानुष्का गुणाथिलका, अविश्का फर्नाडो, कुशल परेरा (विकेटकीपर), ओशाडा फर्नांडो, एंजेलो मैथ्यूज, धनंजय डी सिल्वा, दासुन शनका, लक्षण संदकाना, वानिंडु हसारंगा और लहिरु कुमारा।