IND vs SA: विराट कोहली ने जानबूझकर दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज को मारा कंधा? सोशल मीडिया पर छिड़ गई बहस

कुछ फैन्स ने कोहली की इस हरकत को खेल भावना के विपरीत माना। वहीं कुछ इसे लेकर विराट कोहली का बचाव कर रहे हैं।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: September 23, 2019 04:55 PM2019-09-23T16:55:35+5:302019-09-23T16:55:35+5:30

IND vs SA: Virat Kohli-Beauran Hendricks clash: Watch Indian captain and South African pacer collide against each other | IND vs SA: विराट कोहली ने जानबूझकर दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज को मारा कंधा? सोशल मीडिया पर छिड़ गई बहस

IND vs SA: विराट कोहली ने जानबूझकर दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज को मारा कंधा? सोशल मीडिया पर छिड़ गई बहस

googleNewsNext

भारत-साउथ अफ्रीका के बीच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में तीसरा और अंतिम टी20 मैच खेला गया, जिसमें साउथ अफ्रीका ने 9 विकेट से जीत दर्ज कर सीरीज 1-1 से ड्रॉ करवा ली। मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 9 विकेट के नुकसान पर 134 रन बनाए। टारगेट का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका ने 16.5 ओवर में महज 1 विकेट खोकर मैच अपने नाम कर लिया।

इस मुकाबले में कप्तान कोहली से कुछ ऐसा हुआ, जो अब चर्चा का विषय बन चुका है। दरअसल बल्लेबाजी के दौरान टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका के गेंदबाज ब्यूरेन हैड्रिंक्स को कंधा मारा, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो गया। 

कुछ फैन्स ने कोहली की इस हरकत को खेल भावना के विपरीत माना। वहीं कुछ इसे लेकर विराट कोहली का बचाव कर रहे हैं।

भारत-साउथ अफ्रीका के बीच धर्मशाला में पहला टी20 मैच भी बारिश की वजह से रद्द हो गया था। उस दौरान टॉस तक ना हो सका था। इसके बाद दूसरे मुकाबले में भारत ने 7 विकेट से जीत दर्ज की थी। दोनों टीमों के बीच अब 2 से 23 अक्टूबर के बीच 3 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जानी है।

Open in app