IND vs SA, T20 WC 2024 FINAL: भारत ने जीता टी20 विश्वकप का फाइनल, दक्षिण अफ्रीका को 7 रनों से हराया, 17 साल बाद दोबारा जीता खिताब

इस मुकाबले में 177 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 169 रन बना सकी। 2007 के बाद भारतीय टीम ने 17 साल के लंबे अंतराल के बाद दोबारा से यह खिताब अपने नाम किया है। 

By रुस्तम राणा | Updated: June 29, 2024 23:55 IST

Open in App
ठळक मुद्दे2007 के बाद भारतीय टीम ने 17 साल के लंबे अंतराल के बाद दोबारा से यह खिताब अपने नाम कियाइस मुकाबले में 177 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 169 रन बना सकीहार्दिक पांड्या ने 3 ओवर में 20 रन देकर 3 अहम विकेट लिए

IND vs SA, T20 WC 2024 FINAL: भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 विश्व कप 2024 फाइनल जीत लिया है। शनिवार को बारबाडोस के ब्रिजटाउन में केंसिंग्टन ओवल में खेले गए खिताबी मुकाबले में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 7 रनों से मात दी। इस मुकाबले में 177 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 169 रन बना सकी। 2007 के बाद भारतीय टीम ने 17 साल के लंबे अंतराल के बाद दोबारा से यह खिताब अपने नाम किया है। 

भारतीय तेज गेंदबाजों ने वापसी करते हुए टीम को यह मुकाबला जिताने में अहम रोल अदा किया। खासकर हार्दिक पांड्या ने। उन्होंने 3 ओवर में 20 रन देकर 3 अहम विकेट लिए। भारत की तरफ से अंतिम ओवर भी उन्होंने डाला। जिसमें उन्होंने दो विकेट निकाले और केवल 8 रन दिए। जबकि साउथ को अंतिम ओवर में जीत के लिए 16 रनों की दरकार थी। उनके अलावा जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप ने दो-दो सफलताएं अर्जित कीं। जबकि अक्षर पटेल जो कि महंगे साबित हुए, ने एक विकेट अपने नाम किया।

लक्ष्य का दक्षिण अफ्रीका की शुरूआत बेहद खराब रही और दूसरे ओवर में सलामी बल्लेबाज रीजा हेंडरिक्स (4) को जसप्रीत बुमराह ने बोल्ड किया। अगले ओवर में अर्शदीप सिंह ने कप्तान एडेन माक्ररम (4) को विकेट के पीछे ऋषभ पंत के हाथों लपकवाया। दक्षिण अफ्रीका का तीसरा विकेट ट्रिस्टन स्टब्स के रूप में गिरा जो 21 गेंद में 31 रन बनाकर अक्षर पटेल की गेंद पर बोल्ड हुए। लेकिन भारतीय स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ हेनरिच क्लासेन ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर हवा रुख मोड़ दिया। जब क्लासेन बल्लेबाजी कर रहे थे तो ऐसा लग रहा था मानो अब टीम इंडिया के हाथों से यह मैच निकल गया, लेकिन पांड्या ने उन्हें चलता किया और फिर मैच में टीम की वापसी कराई। क्लासेन ने 27 गेंदों में 52 रनों की पारी खेली। उनके अलावा डि कॉक ने 39 रन, तो ट्रिस्टन स्टब्स ने 31 (21 गेंदें) रन बनाए। 

इससे पहले टॉस जीतकर भारत ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया और बोर्ड पर 20 ओवर में 7 विकेट गंवाकर 176 रन लगाए। भारत की ओर से विराट कोहली ने सर्वाधिक 76 रनों की पारी खेली, जिसमें उनके 6 चौके और 2 छक्के शामिल थे। उनके अलावा अक्षर पटेल ने 31 गेंदों में 47 रन बनाए। जबकि शिवम दूबे ने 16 बॉल खेलते हुए 27 रन जोड़े। साउथ अफ्रीका की तरफ से महाराज और नोर्त्जे ने दो-दो विकेट लिए। 

 

टॅग्स :आईसीसी टी20 वर्ल्ड कपटीम इंडियादक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या