IND vs SA: सेंचुरियन में टीम इंडिया ने रचा इतिहास, दक्षिण अफ्रीका को 113 रन से हराया, बुमराह और शमी ने झटके 3-3 विकेट

IND vs SA: भारत ने दक्षिण अफ्रीका को पहले टेस्ट क्रिकेट मैच में 113 रन से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बनायी। कप्तान डीन एल्गर ने संघर्षपूर्ण पारी खेली।

By सतीश कुमार सिंह | Updated: December 30, 2021 17:02 IST

Open in App
ठळक मुद्देसेंचुरियन में सबसे बड़ा लक्ष्य हासिल करने का रिकार्ड इंग्लैंड के नाम पर है।2000-01 में चौथी पारी में 251 रन बनाकर जीत दर्ज की थी।मौसम विभाग ने मैच के पांचवें दिन बारिश की भविष्यवाणी की थी।

IND vs SA: टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को 113 रन से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली। जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी ने तीन-तीन विकेट झटके। इस जीत के साथ भारत दक्षिण अफ्रीका को सेंचुरियन में हराने वाली पहली एशियाई टीम बन गई।

दक्षिण अफ्रीका की टीम 305 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पांचवें दिन दूसरे सत्र में अपनी दूसरी पारी में 191 रन पर आउट हो गयी। भारत ने अपनी पहली पारी में 327 और दूसरी पारी में 174 रन बनाये थे। दक्षिण अफ्रीका पहली पारी में 197 रन ही बना पाया था।

भारत ने पहली पारी में 327 रन बनाकर दक्षिण अफ्रीका को 197 रन पर आउट करके 130 रन की बढ़त हासिल की थी। सेंचुरियन में सबसे बड़ा लक्ष्य हासिल करने का रिकार्ड इंग्लैंड के नाम पर है जिसने 2000-01 में चौथी पारी में 251 रन बनाकर जीत दर्ज की थी।

मैच की चौथी पारी में मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह की शानदार गेंदबाजी के दम पर भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 191 रनों पर समेट दिया और पहला टेस्ट 113 रन से जीत लिया। 2021 में दूसरी बार है, जब भारत ने एक कैलेंडर वर्ष (ब्रिस्बेन, लॉर्ड्स, ओवल, सेंचुरियन) में एशिया के बाहर चार टेस्ट जीते हैं। पिछला उदाहरण 2018 (जोहांसबर्ग, नॉटिंघम, एडिलेड, मेलबर्न) में था।

दक्षिण अफ्रीका में भारत की टेस्ट जीतः (India's Test wins in South Africa)

123 रन जोहांसबर्ग 2006/07

87 रन डरबन 2010/11

63 रन जोहांसबर्ग 2017/18

113 रन सेंचुरियन 2021/22।

दक्षिण अफ्रीका 200 के अंदर आउटः

159 और 133 बनाम ऑस्ट्रलिया जोहांसबर्ग 2001/02

194 और 177 बनाम इंडिया जोहांसबर्ग 2017/18

197 और 191 बनाम भारत सेंचुरियन 2021/22।

टॅग्स :भारतीय क्रिकेट टीमदक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीमविराट कोहली
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या