IND vs SA: भारत-दक्षिण अफ्रीका सीरीज पर कोरोना का कहर, अफ्रीकी बल्लेबाज कोविड-19 पॉजिटिव कारण पहले टी20 से बाहर

IND vs SA: दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज एडेन मार्कराम कोविड-19 पॉजिटिव आने के कारण गुरुवार को यहां भारत के खिलाफ शुरुआती ट्वेंटी20 अंतरराष्ट्रीय मैच से बाहर हो गये।

By सतीश कुमार सिंह | Updated: June 9, 2022 20:26 IST

Open in App
ठळक मुद्देएडेन मार्कराम हाल में समाप्त हुई इंडियन प्रीमियर लीग का हिस्सा थे।भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका सीरीज में कोई बायो-बबल नहीं है।खिलाड़ियों का नियमित रूप से परीक्षण किया जा रहा है।

IND vs SA: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला टी20 दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस बीच सीरीज पर कोरोना का कहर देखने को मिला है। SA के शिविर में पहला मामला सामने आया है। दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज एडेन मार्कराम कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के कारण भारत के खिलाफ पहले टी 20 मैच से बाहर हो गए हैं।

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका सीरीज में कोई बायो-बबल नहीं है और इस प्रकार खिलाड़ियों का नियमित रूप से परीक्षण किया जा रहा है। मार्कराम की जगह ट्रिस्टान स्टब्स ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया। ऑस्ट्रेलिया में होने वाले विश्व कप की तैयारी है।

दक्षिण अफ्रीका के कप्तान तेम्बा बावुमा ने टॉस के समय यह जानकारी दी। उन्होंने कहा ,‘एडेन कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के कारण बाहर है। उनकी जगह ट्रिस्टान स्टब्स को मौका दिया गया है।’ मार्कराम ने हाल ही में इंडियन प्रीमियर लीग में भाग लिया था।

बावुमा ने टॉस के समय खुलासा किया कि वह कोविड-19 पॉजिटिव आने के कारण पांच मैचों की श्रृंखला के शुरुआती मैच में चयन के लिये उपलब्ध नहीं थे। वह दक्षिण अफ्रीका की टीम के साथ पिछले हफ्ते दो जून को यहां पहुंचने के बाद बाकी खिलाड़ियों के साथ पहले राउंड की जांच में नेगेटिव आये थे। 

टॅग्स :दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीमऐडेन मार्करामटीम इंडियाकोरोना वायरसकोविड-19 इंडिया
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या